रतलाम, 9जुलाई(खबरबाबा.काम)। इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने कार्यकर्ताओं को टटोलना शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने संगठन के निर्देश पर रतलाम आकर भाजपा की जिला बैठक ली। बैठक में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से सुझाव भी प्राप्त किए गए ।इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने कई मुद्दों को लेकर संगठन के सामने अपनी नाराजगी और पीड़ा भी जाहिर की।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को होटल नारायणी पैलेस में भाजपा की जिला बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ,पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत, भाजपा जिलाध्यक्ष कान सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की । दो सत्र में हुई बैठक में भाजपा की जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठ,प्रखंड के पदाधिकारी, पूर्व विधायक ,वर्तमान विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष ,महामंत्री ,मीसाबंदी के साथी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में मंत्री पवैया और श्री लूनावत ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें आगामी चुनाव को देखते हुए अभी से जुट जाने का आह्वान किया और प्रदेश और केंद्र की सरकार द्वारा चलाई गई जन हितेषी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया। बैठक में शहर विधायक चेतन कश्यप, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ,आलोट विधायक जितेंद्र गहलोत, सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल, वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, सहित पार्टी के अन्य नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं ने सुनाई पीड़ा
पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में जहां कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से चुनाव के दृष्टिगत सुझाव प्राप्त किए गए, वहीं उपस्थित कई लोगों ने अपनी नाराजगी और पीड़ा का भी इजहार किया ।पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में अफसरशाही हावी होने का मुद्दा कई लोगों ने उठाया ।कार्यकर्ताओं की पीड़ा थी कि पदों पर बैठे व्यक्तियों की भी अफसर नहीं सुनते हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अफसरशाही को लेकर कई बार शिकायतें हो चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है ।इसी तरह कुछ कार्यकर्ताओं ने दूसरे दलों से पार्टी में आए नेताओं को उनसे ज्यादा महत्व और बहुत जल्द पद मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को पद नहीं दिया गया और कई ऐसे लोगों को महत्वपूर्ण पद दे दिए गए जिन्हें पार्टी में आए कुछ समय हुआ है। बैठक में शहर में सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क और उससे आम जनता को हो रही परेशानियों का मुद्दा भी उठा। इसी तरह कार्यकर्ताओं ने कई अन्य तरह की शिकायतें भी की। कार्यकर्ताओं द्वारा कही गई बातों को संगठन द्वारा भेजे गए नेताओं ने नोट किया।
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 28 दिसंबर को दौरा प्रस्तावित, जावरा में पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ.पांडे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, कई वरिष्ठ नेताओं के भी कार्यक्रम में आने की संभावना… रतलाम भी आएंगे सीएम
- रतलाम: स्टेशन रोड थाने के सामने दो बत्ती चौपाटी पर रात को युवक-युवती ने किया हंगामा, दुकानदार दंपती से मारपीट,मौके पर जमा हुई भारी भीड़
- रतलाम: धाकड़ समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,किसानों एवं समाज से जुड़ी लंबित मांगों की और ध्यान दिलाया
- रतलाम : पुलिस की कार्रवाई, प्रतापगढ के दो आरोपियो के कब्जे से 150 ग्राम एम.डी.ड्रग्स जब्त, मोटर साइकिल से हो रही थी तस्करी
- रतलाम: मध्यप्रदेश मेडिकल एवम सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन रतलाम शाखा का द्विवार्षिक सम्मेलन सम्पन्न,कार्यकारणी का गठन
- रतलाम पुलिस का एक्शन-इस वर्ष 136 बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत,42 जिलाबदर
- रतलाम: अब तो थाने के सामने ही चल गए चाकू,आधी रात को हुई घटना,थाने में फैले खून के धब्बे…शहर में दो दिन में चार स्थानों पर चाकूबाजी की वारदातें
- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 26वें खेल चेतना मेला का हुआ भव्य शुभारंभ-मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा-काश्यपजी बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने का काम कर रहे
