रतलाम, 9जुलाई(खबरबाबा.काम)। इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने कार्यकर्ताओं को टटोलना शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने संगठन के निर्देश पर रतलाम आकर भाजपा की जिला बैठक ली। बैठक में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से सुझाव भी प्राप्त किए गए ।इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने कई मुद्दों को लेकर संगठन के सामने अपनी नाराजगी और पीड़ा भी जाहिर की।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को होटल नारायणी पैलेस में भाजपा की जिला बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ,पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत, भाजपा जिलाध्यक्ष कान सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की । दो सत्र में हुई बैठक में भाजपा की जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठ,प्रखंड के पदाधिकारी, पूर्व विधायक ,वर्तमान विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष ,महामंत्री ,मीसाबंदी के साथी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में मंत्री पवैया और श्री लूनावत ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें आगामी चुनाव को देखते हुए अभी से जुट जाने का आह्वान किया और प्रदेश और केंद्र की सरकार द्वारा चलाई गई जन हितेषी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया। बैठक में शहर विधायक चेतन कश्यप, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ,आलोट विधायक जितेंद्र गहलोत, सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल, वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, सहित पार्टी के अन्य नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं ने सुनाई पीड़ा
पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में जहां कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से चुनाव के दृष्टिगत सुझाव प्राप्त किए गए, वहीं उपस्थित कई लोगों ने अपनी नाराजगी और पीड़ा का भी इजहार किया ।पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में अफसरशाही हावी होने का मुद्दा कई लोगों ने उठाया ।कार्यकर्ताओं की पीड़ा थी कि पदों पर बैठे व्यक्तियों की भी अफसर नहीं सुनते हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अफसरशाही को लेकर कई बार शिकायतें हो चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है ।इसी तरह कुछ कार्यकर्ताओं ने दूसरे दलों से पार्टी में आए नेताओं को उनसे ज्यादा महत्व और बहुत जल्द पद मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को पद नहीं दिया गया और कई ऐसे लोगों को महत्वपूर्ण पद दे दिए गए जिन्हें पार्टी में आए कुछ समय हुआ है। बैठक में शहर में सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क और उससे आम जनता को हो रही परेशानियों का मुद्दा भी उठा। इसी तरह कार्यकर्ताओं ने कई अन्य तरह की शिकायतें भी की। कार्यकर्ताओं द्वारा कही गई बातों को संगठन द्वारा भेजे गए नेताओं ने नोट किया।
Trending
- ताजा खबर: माफिया अतिक अहमद को लेकर जा रहा यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुका, थोड़ी देर बाद हुआ रवाना
- टूटे सारे रिकॉर्ड: भांजे की शादी में किया 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन,गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का, 2 किलोमीटर लंबा मायरे का काफिला निकाला
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का नलकुई शिविर सम्पन्न, 263 मरीजों की हुई जाँच
- युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोपाल में प्रदर्शन के दौरान रोकी थी रेल
- रतलाम: 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सिद्धार्थ बहुगुणा होंगे रतलाम के नए एसपी, मनोज कुमार सिंह होंगे रतलाम रेंज डीआईजी, जानिए रतलाम के नए एसपी के बारे में
- जावरा विधानसभा में कांग्रेस ने बढ़ाई सक्रियता, डीपी धाकड़ के निवास पर हुआ पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा हुए शामिल
- रतलाम: दिशा समिति की बैठक में सांसद ने अधिकारी और लाइनमैन के खराब व्यवहार का किया जिक्र, कहा- मिल रही शिकायते
- शहरी क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माण तथा अनुमति के विरूद्ध अतिरिक्त निर्माण पर कार्यवाही के लिए 1 अप्रैल से विशेष अभियान, निर्माणों का होगा निरीक्षण