रतलाम, 9जुलाई(खबरबाबा.काम)। इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने कार्यकर्ताओं को टटोलना शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने संगठन के निर्देश पर रतलाम आकर भाजपा की जिला बैठक ली। बैठक में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से सुझाव भी प्राप्त किए गए ।इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने कई मुद्दों को लेकर संगठन के सामने अपनी नाराजगी और पीड़ा भी जाहिर की।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को होटल नारायणी पैलेस में भाजपा की जिला बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ,पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत, भाजपा जिलाध्यक्ष कान सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की । दो सत्र में हुई बैठक में भाजपा की जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठ,प्रखंड के पदाधिकारी, पूर्व विधायक ,वर्तमान विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष ,महामंत्री ,मीसाबंदी के साथी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में मंत्री पवैया और श्री लूनावत ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें आगामी चुनाव को देखते हुए अभी से जुट जाने का आह्वान किया और प्रदेश और केंद्र की सरकार द्वारा चलाई गई जन हितेषी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया। बैठक में शहर विधायक चेतन कश्यप, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ,आलोट विधायक जितेंद्र गहलोत, सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल, वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, सहित पार्टी के अन्य नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं ने सुनाई पीड़ा
पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में जहां कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से चुनाव के दृष्टिगत सुझाव प्राप्त किए गए, वहीं उपस्थित कई लोगों ने अपनी नाराजगी और पीड़ा का भी इजहार किया ।पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में अफसरशाही हावी होने का मुद्दा कई लोगों ने उठाया ।कार्यकर्ताओं की पीड़ा थी कि पदों पर बैठे व्यक्तियों की भी अफसर नहीं सुनते हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अफसरशाही को लेकर कई बार शिकायतें हो चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है ।इसी तरह कुछ कार्यकर्ताओं ने दूसरे दलों से पार्टी में आए नेताओं को उनसे ज्यादा महत्व और बहुत जल्द पद मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को पद नहीं दिया गया और कई ऐसे लोगों को महत्वपूर्ण पद दे दिए गए जिन्हें पार्टी में आए कुछ समय हुआ है। बैठक में शहर में सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क और उससे आम जनता को हो रही परेशानियों का मुद्दा भी उठा। इसी तरह कार्यकर्ताओं ने कई अन्य तरह की शिकायतें भी की। कार्यकर्ताओं द्वारा कही गई बातों को संगठन द्वारा भेजे गए नेताओं ने नोट किया।
Trending
- शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास मालवा प्रांत की प्रांत बैठक संपन्न,16 जिलों के 120 कार्यकर्ता शामिल हुए
- रतलाम में होने वाली रीजनल राइज कॉन्क्लेव कौशल विकास, रोजगार सृजन और उद्योगों का विकास करेगा, प्रेस कांफ्रेंस में कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने दी जानकारी
- रतलाम: श्री चौबीसा ब्राह्मण समाज साख सहकारी संस्था मर्यादित रतलाम की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न, लगातार 9 वें वर्ष भी लाभ वाला बजट पेश
- रतलाम:15 ग्राम एमडी के साथ राजस्थान के 2 युवक गिरफ्तार, बिना नम्बर की बाइक पर ड्रग्स लेकर जा रहे थे आरोपी
- रतलाम: शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली की मालवा प्रांत बैठक आज रतलाम में
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देशन में पुलिस को बड़ी सफलता, कंटेनर से जब्त की गई 500 पेटी अवैध शराब, 43 लाख रुपए मूल्य की शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: मालवा क्षेत्र में पहली बार ‘नॉन इनवेसिव ब्रेन ट्यूमर सर्जरी- बिना खोपड़ी खोले सफलता पूर्वक किया गया आपरेशन
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-भाजपा सुरजमल जैन मंडल द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन,डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ने भी मनाया योग दिवस