रतलाम(खबरबाबा.काम)। निगम आयुक्त एस.के.सिंह द्वारा शहर के साफ-स्वच्छ करने के लिए कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल शुरु कर दिया गया है। इसके लिए प्रतिदिन आयपक्त श्री सिंह सुबह साढे पांच बजे से शहर के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण भी कर रहे है।
सफाई अभियान के तहत ही अब नगर को साफ-स्वच्छ बनाने हेतु ऐसे स्थल जहां पर थोक में कचरे का उत्पादन होता है वहीं पर कचरे के निष्पादन हेतु नगर निगम द्वारा मैरिज गार्डन, रेस्टोरेंट, होटल, नर्सिंग होम आदि संचालकों की बैठक लेकर कचरे के उत्पादन स्थल पर ही कचरे के निष्पादन हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में विचार-विमर्श किया जाकर दिशा-निर्देश दिये जायेंगे। नगर निगम द्वारा आगामी दिनों में मैरिज गार्डन, रेस्टोरेंट, होटल, नर्सिंग होम आदि संचालकों की बैठक लेकर कचरे के उत्पादन स्थल पर ही कचरे के निष्पादन हेतु दिशा-निर्देश दिये जायेंगे एवं जो व्यक्ति दिये गये दिशा निर्देशों का पालन नहीं करेगा उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण
शहर को साफ-स्वच्छ रखने हेतु निगम आयुक्त एस.के. सिंह द्वारा प्रतिदिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखी जा रही है। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान 13 ऐसे व्यक्ति जो कि कचरे को यहां-वहां फेंककर फैला रहे थे उनके विरूद्ध बडी राशि के स्पॉट फाईन कर 12 हजार 2 सौ 50 रूपये की राशि वसूल की गई। निगम आयुक्त एस.के. सिंह द्वारा सैलाना बस स्टैण्ड, बाजना बस स्टेण्ड, हाट रोड, चांदनी चौक, तोपखाना, ईदगाह, न्यू रोड, पावर हाउस रोड आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कचरा एवं गंदगी फैलाने पर सुरेश रेस्टोरेंट 250, जगदीश प्रजापत सैलाना बस स्टैण्ड 250, सुरेश राठौड़ अलकापुरी 250, दिनेश जैन चांदनी चौक 1000, तपन शर्मा लक्कड़पीठा ईदगाह रोड 5000, हरिओम रेस्टोरेंट 1000, त्रिमूर्ति स्वीट्स 2500 न्यू रोड, राज हार्ड वेयर चांदनी चौक त्रिपोलिया गेट 500, अब्दुल्ला 250, कैलाश 250, राकेश 500 त्रिपोलिया गेट, देवचन्द 250 व श्याम हाट रोड 250 रूपये का स्पॉट फाईन कर कुल राशि 12,250 वसूल कर भविष्य में गंदगी ना करने की समझाईश दी।
विभिन्न क्षेत्रों में हुआ सफाई का कार्य
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा शहर को साफ-स्वच्छ बनाने हेतु अलकापुरी, सैलाना बस स्टैण्ड, काटजू नगर, गांधी नगर, विनोबा नगर, जवाहर नगर, राम मंदिर, दीनदयाल नगर, बाजना बस स्टैण्ड, ओझाखाली, सेठजी का बाजार, महलवाड़ा, जैन कालोनी सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई का कार्य करवाया गया इसके अलावा रात्री कालीन सफाई के तहत सैलाना बस स्टेण्ड से अलकापुरी चौराहे तक सफाई का कार्य करवाया जा रहा है। इसके अलावा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में रात्री कालीन सफाई का कार्य भी करवाया जा रहा है।
Trending
- रतलाम: भाजयुमो 21 सितंबर को आयोजित करेगा नमो युवा रन,अब तक 3 हजार से अधिक पंजीयन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने दी जानकारी
- रतलाम: पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे युवक का कार सवार युवकों ने किया अपहरण, 7 दिन तक जंगलों में बंधक बनाकर रखा,एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस ने युवक को सकुशल छुड़ाया
- रतलाम: नगर निगम परिसर में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, चैनल गेट पर ताला लगाया दिया धरना, निगम परिसर में किया पुतला दहन
- रतलाम: पुलिस पहुंची तो, चोर चौथी मंजिल पर पाइप में जाकर छुपा और फंस गया… 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ढूंढा और पीओपी तोड़कर निकालते हुए बचाई चोर की जान
- रतलाम:कागज से 200 के 6 नोट बनाकर दिखाएं,25 लाख बनाने का लालच देकर 6 लाख रुपए लाने को कहा, पोलोग्राउंड के पास से भोपाल के 4 लोग सहित 6 गिरफ्तार
- पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील,कहा-वही वस्तु खरीदें, जिसमें किसी देशवासी का पसीना हो, दुकानों पर लगाए जाएं स्वदेशी वस्तुओं के बोर्ड…75वें जन्मदिन पर धार में देश के पहले पीएम पार्क की सौगात
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की