नई दिल्ली, 10दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के 11 दिसम्बर मंगलवार याने कल आने वाले नतीजों ने देश की धड़कनें बढ़ा दी हैं। इसे लेकर न सिर्फ सियासी दलों की धुकधुकी बढ़ीे हुई है, बल्कि पूरे देश की निगाहें चुनावों परिणामों पर लगी हुई है।
बहरहाल, 7 दिसंबर को आए एग्जिट पोल ने माहौल में सरगर्मी पैदा कर दी है। तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल से कयासबाजी और चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। कौन कितना खरा उतरा यह 11 दिसंबर को पता चलेगा।
मध्यप्रदेश
पहले ही बताया जा रहा था कि मध्यप्रदेश में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने जा रही है। एग्जिट पोल में भी इसी तरह का अनुमान जताया गया है। 8 एजेंसियों में से 4 ने यहां भाजपा को बहुमत का अनुमान जताया है जबकि 4 एजेंसियों ने कांग्रेस के पक्ष में जनादेश की बात कही है। मध्यप्रदेश के इस एग्जिट पोल ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, सीएम शिवराज चौहान ने इसे पूरी तरह खारिज करते हुए सच्चाई के उलट बताया है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा की चौथी बार सरकार बनेगी।
राजस्थान
राजस्थान चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल से साफ लग रहा है कि यहां कांग्रेस की सरकार आ सकती है। सिर्फ रिपब्लिक टीवी-जन की बात के सर्वे ने यहां भाजपा सरकार बनने का अनुमान जताया है। बाकी तमाम एजेंसियों के सर्वे में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है। एक तरह से देखा जाए तो यहां लंबे समय से चली आ रही सियासी परंपरा आगे बढ़ती दिख रही है। हालांकि, सीएम वसुंधरा राजे का दावा है कि यहां भाजपा की ही सरकार बन रही है।
छत्तीसगढ़
इस राज्य में भाजपा लगातार 15 साल से काबिज है। एग्जिट पोल की मानें तो इस बार सीएम रमन सिंह को कांग्रेस से चुनौती मिलती नजर आ रही है। यदि यहां भाजपा और रमन सिंह का जादू बरकरार रहता है तो रमन सिंह अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा देंगे।
तेलंगाना और मिजोरम
एग्जिट पोल बता रहे हैं कि तेलंगाना में टीआरएस को ही बहुमत मिल रहा है। ये एकमात्र राज्य है जहां सभी एग्जिट पोल चंद्रशेखर राव को जिता रहे हैं। कांग्रेस-टीडीपी और भाजपा पीछे छूटते नजर आ रहे हैं। वहीं मिजोरम में कांग्रेस के सामने मुश्किलें दिख रही हैं। एमएनएफ से उसे जबरदस्त चुनौती मिलती दिख रही है।
हर तरफ चर्चाओं का दौर
बहरहाल, एग्जिट पोल कितने सही साबित होते हैं इसका खुलासा तो 11 दिसंबर को ही होगा। लेकिन इस पोल ने कयासबाजी और सस्पेंस को पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा दिया है। गली-नुक्कड़ों से लेकर टीवी चैनलों पर डिबेट जारी है कि 11 दिसंबर का हीरो कौन साबित होगा। दिल थामकर सभी इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और दिन चढ़ते चढ़ते रुझान और नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। भाजपा के लिए सबसे अहम मध्यप्रदेश है। यहां की हार या जीत उसके 2019 के अभियान का रास्ता तय करेगी। इतने बड़े प्रदेश में लगातार चौथी बार सरकार बनाने का मनोवैज्ञानिक लाभ उसे जरूर मिलेगा और यदि यहां कांग्रेस की सरकार बनती है तो 2019 के लिए कांग्रेस को भी ताकत मिलेगी।
Trending
- रतलाम: शादी समारोह में वारदात, महिला का लाखों की ज्वेलरी और नगदी से भरा पर्स गायब, पुलिस जांच में जुटी
- रतलाम: पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में आरक्षक ने लगाई फांसी,एसपी आफिस में थे पदस्थ, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
- रतलाम: युवा नेता मयंक जाट एक बार फिर बने युवक कांग्रेस अध्यक्ष, 7,500 से अधिक मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की
- शिवसेना जिला प्रमुख पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप,शिवसेना प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर ने बताया-जिला प्रमुख को पार्टी से किया निष्कासित
- रतलाम: साधुमार्गी जैन श्री संघ द्वारा किया गया सेवावीरो का सम्मान
- रतलाम: नगर निगम सम्मेलन- एजेंडें को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने जताया विरोध,शहर विकास के मुद्दे शामिल नहीं करने का लगाया आरोप… जानिए महापौर की कौनसी टिप्पणी से नाराज हुई कांग्रेस पार्षद
- रतलाम: पिस्टल और कारतूस लेकर कार में जा रहा था युवक, मुखबिर सूचना पर पकड़ाया…
- रतलाम: ओआरएस के नाम से बेचे जा रहे महंगे फ्रूट ड्रिंक के खिलाफ खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्रवाई.. पिज़्ज़ा में कीड़ा निकलने की शिकायत पर भी सैंपल लिया, शुद्ध दही भंडार से घी और पनीर के नमूने भी लिए
