भारतीय पुरुष शटलरों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रदर्शन जारी है। चीनी दबदबे को तोड़ते हुए भारतीय शटलर एक के बाद एक नई इबारत लिख रहे हैं। इसी का नतीजा है कि इस सत्र में अब एक बार फिर दो भारतीय खिताबी मुकाबले में आमने -सामने होंगे। यह मुकाबला होगा कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन पारूपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय में।
इन दोनों ने यूएस ओपन ग्रां प्रि बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल का टिकट कटाया। कश्यप ने एक घंटे और छह मिनट चले फाइनल में कोरिया के क्वांग ही हियो को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-21, 21-15, 21-16 से पराजित किया। प्रणय ने वियतनाम के टिन मिंह एनगुएन को आसानी से 21-14, 21-19 से शिकस्त दी।
मनु-सुमित की जोड़ी हारी : मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को हालांकि कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद ल्यू चिंग याओ और यांग पो हान की शीर्ष वरीय जोड़ी के हाथों 12-21,21 -12, 20-22 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
21महीने बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं कश्यप। अक्टूबर 2015 में पिंडली की चोट के कारण वह मैच के बीच से हट गए थे। 17 महीने बाद प्रणय भी किसी चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहुंचे हैं। पिछले साल मार्च में स्विस ओपन की ट्रॉफी जीतने के बाद यह उनका पहला फाइनल है।
02 बार मौजूदा सत्र में किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में दो भारतीय आमने-सामने होंगे। अप्रैल में किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत सिंगापुर ओपन के फाइनल में टकराए थे, जहां प्रणीत ने अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीता था।
03 ग्रां प्रि गोल्ड खिताब होगा भारतीय पुरुष शटलरों का यह इस सत्र का। समीर सैयद मोदी इंटरनेशनल और प्रणीत थाइलैंड ओपन जीत चुके हैं। 03 सुपर सीरीज खिताब भी भारतीय पुरुष शटलर इस सत्र में जीत चुके हैं। श्रीकांत ने इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में तो प्रणीत ने सिंगापुर में ट्रॉफी जीती।
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार ने नामली थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण, कानून व्यवस्था, हवालात, और डायल-112 की कार्यप्रणाली का लिया जायजा
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं, 94 आवेदन आए… संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश
- सिवनी लूट मामले में 11 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर,5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, सीएम ने कहा-कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा,कानून सबके लिये बराबर
- रतलाम: एम.फार्मा-एक डिग्री जो सुनिश्चित करती है रोजगार के व्यापक अवसर… रॉयल कॉलेज, रतलाम में उपलब्ध है एम.फार्मा पाठ्यक्रम
- रतलाम: जब जमीन पर बैठकर कलेक्टर मिशा सिंह ने की प्रदर्शनकारियों से बात, मौके पर आकर समस्याएं देखने और निराकरण का दिया आश्वासन
- रतलाम: सीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर जिले में फिर चलेगा अभियान, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देश
- रतलाम एसपी अमित कुमार की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ : सूरज उगने से पहले ढहाए अवैध ढाबे, अवैध धंधों पर कसा शिकंजा
- रतलाम: दीप मिलन समारोह की तैयारी,कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने ली भाजपा पदाधिकारियों की बैठक