पाकिस्तान के लाहौर में बड़ा धमाका हुआ है। धामाके में अब तक 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। 57 लोग जख्मी हुए हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, शहर के अरफा करीम आईटी टॉवर के करीब धमाका हुआ है। इसे आत्मघाती हमला बताया जा रहा है।
मरने वालों में 9 दंगा-रोधी पुलिसकर्मी भी बताए गए हैं। मौके पर राहत टीमें पहुंच गई हैं और आसपास के अस्पतालों में आपातकालीन प्रबंध किये गये हैं। विस्फोट किस वजह से हुआ, अभी तक यह पता नहीं चल सका है। जिस इलाके में धमाका हुआ है, वहां से थोड़ी ही दूर पर पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ का आवास भी है।
लाहौर पुलिस के एक रिटायर्ड अधिकारी ने बताया है कि यह हमला पुलिस को निशाना बनाकर किया गया है। उन्होंने इसके आत्मघाती हमला होने की भी पुष्टि की है। रेस्क्यू 1122 के मुताबिक इस ब्लास्ट में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
यह हमला तब हुआ जब पुलिस के जवान और लाहौर डेवलेपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी अरफा करीम टॉवर के समीप अतिक्रमण हटाने में लगे हुए थे। यह टॉवर सीएम के मॉडल टाउन स्थित आवास के पास है। रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शहर के अस्पतालों में इमर्जेंसी की घोषणा कर दी है। जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ मॉडल टाउन स्थित अपने आवास पर बैठक कर रहे थे।
Trending
- रतलाम: पिता काम से गए और 12 साल का बेटा ट्रैक्टर चला कर ले गया,रास्ते में असंतुलित होकर पलटी खाया, बालक की दबने से मौत
- रतलाम: धर्मदास गण परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा कल 20 अप्रैल को रतलाम में
- रतलाम: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर में आए, कहा-रतलाम के विकास में सिंधिया परिवार पहले भी साथ था, आगे भी साथ रहेगा…. उद्योगपति राजेश पटेल, समाजसेवी गौरव जाट, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. डॉली मेहरा सहित अन्य का सम्मान
- रतलाम: वसूली में रतलाम यातायात पुलिस का प्रदेश में सातवां स्थान-1 से 15 अप्रैल तक 2,197 चालान में कुल 8,90,900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया
- रतलाम: प्रकाश पर्व पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: हाट रोड क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 09 जुआरियो को किया गिरफ्तार,14 हजार रुपए जब्त
- रतलाम: रात में अचानक माणकचौक और आईए थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार, किया निरीक्षण… कांबिंग गश्त भी हुई, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर ,निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों, होटलों की गई चेकिंग
- रतलाम: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पुतले जलाए