मुखौटा कंपनियों की कथित रूप से मदद करने को लेकर कम-से-कम 26 चार्टेड एकाउंटेंट भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की जांच के घेरे में है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह कहा कि आईसीएआई लेखा पेशेवरों के लिये नियामक है और गड़बड़ी करने वाले सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाता है.
संस्थान के अध्यक्ष निलेश शिवजी विकमसे ने कहा कि मुखौटा कंपनियों से कथित संबंध के संदर्भ में 26 चार्टेड एकाउंटेंट की भूमिका की आईसीएआई जांच कर रहा है. सरकार कालाधन की समस्या से निपटने के तहत मुखौटा कंपनियों के खिलाफ लगातार कदम उठा रही है. इस क्रम में कई इकाइयां विभिन्न एजेंसियों की जांच के घेरे में आयी हैं, इसमें गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) शामिल हैं.
विकमसे ने कहा कि एसएफआईओ की तरफ से 26 चार्टेड एकाउंटेंट के नाम आयें हैं और उनके बारे में विस्तृत जानकारी जुटायी जा रही है. आईसीएआई नियमों के उल्लंघन को लेकर कड़े अनुशासनात्मक कदम उठाए जा सकते हैं. इसमें निलंबन तथा पंजीकरण तक रद्द किया जाना शामिल हैं.
क्या हैं मुखौटै कंपनियां?
मुखौटा कंपनियां संदिग्ध्य इकाइयां होती हैं जिनका उपयोग अवैध कोष को सफेद बनाने में किया जाता है. मुखौटा कंपनियों के जरिए दुनियाभर में टैक्स चोरी और मनीलॉन्डरिंग को अंजाम दिया जाता है.
फंसे हैं मीसा भारती के सीए
गौरतलब है कि इससे पहले 22 जुलाई को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति के सीए रहे राजेश अग्रवाल के खिलाफ ईडी ने पटियाला हाऊस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. इस चार्जशीट में राजेश अग्रवाल के सभी काले कारनामों का खुलासा किया गया है.
मोदी ने सीए को अर्थ जगत ऋषि-मुनि कहा
वहीं देश में जीएसटी लागू करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के एक कार्यक्रम के दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को बहलाते, समझाते, चेताते और फिर रास्ता दिखाते नजर आए थे. पीएम मोदी ने सीए के नए सिलेबस को लॉन्च किया था और ICAI को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा था कि जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था में एक नई शुरुआत है. इसे सफल करने के लिए जरूरी है कि सीए समुदाय अपनी आर्थिक जिम्मेदारी के हिसाब से आचरण करे. पीएम मोदी ने सीए को अर्थजगत का ऋषि-मुनि भी कहा.
Trending
- रतलाम: मुख्य डाकघर में 7 लाख रुपए की चोरी का 72 घंटे में खुलासा,आरोपी गिरफ्तार, पत्नी और बहन को भी बनाया आरोपी… कर्ज से परेशान होकर बनाई चोरी की योजना
- रतलाम: रामोला मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह का आयोजन, पोथी पूजन के साथ कथा प्रारंभ
- रतलाम: भाजपा नेता के फार्म हाउस को चोरों ने बनाया निशाना…चांदी,नगदी के साथ फ्रीज और एसी भी ले गए चोर, दो दुकानों के भी तोड़े ताले
- क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वदेशी खेल महोत्सव का आयोजनकैबिनेट मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप रहे मुख्य अतिथि
- शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफें दूर करने में सहयोग करें-कैबिनेट मंत्री काश्यप, आकांक्षा हाट का फीता काटकर किया शुभारंभ
- रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित लाखों की संपत्ति को सफ़ेमा के तहत कराया फ्रिज
- रतलाम में निकलेगी कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ जन समर्थन यात्रा, यात्रा के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने ली पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर होटलों की चैकिंग,आगंतुकों की जानकारी थाना पुलिस को न देने पर संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज