जयपुर(खबरबाबा.काम)।राजस्थान के दिग्गज जाट नेता सांवरलाल जाट का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे 62 साल के थे। जाट ने आज सुबह छह बजे के करीब अंतिम सांस ली। वे नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती थे। यहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। इससे पहले कई दिनों तक उनका उपचार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहा।
राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष और अजमेर सांसद सांवरलाल जाट की हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली भेजा गया था। एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने उनका स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर उनकी हालत को स्थिर लेकिन गंभीर बताया था। उस समय जारी हुए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जाट का डायलेसिस किया गया था जिसके बाद उनको मशीनों के जरिए खाना भी दिया गया। जाट के कोमा की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ था। उनके स्वास्थ्य मापदंड सामान्य होने के बावजूद वे कोमा और बेहोशी की स्थिति से बाहर नहीं आ पा रहे थे। इस बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर सीएम खुद लगातार डॉक्टरों के संपर्क में रहीं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई वरिष्ठ राजनेताओं का उनकी कुशलक्षेम पूछने के लिए अस्पताल पहुंचने का सिलसिला लगा रहा था। गौरतलब है कि राजस्थान में अमित शाह के दौरे के दौरान भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में सांवरलाल जाट को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। अजमेर जिले के गोपालपुरा गांव में सांवरलाल जाट का जन्म 1955 को हुआ था। वे अजमेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद थे। वे केंद्र में मंत्री भी रहे। उन्होंने सोलहवीं लोकसभा का चुनाव अजमेर से जीता। जाट ने वाणिज्य में स्नातकोत्तर करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक का कार्य किया। वो 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं और 12वीं राजस्थान विधानसभा के अजमेर जिले की भिनाई विधानसभा क्षेत्र से सदस्य रहे। वो 1993, 2003 और 2013 में राजस्थान सरकार में मंत्री बने। राजस्थान की 14वीं विधानसभा में जाट नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से चुने गये और 20 दिसम्बर 2013 को उन्होंने केंद्रीय मंत्री की शपथ ग्रहण की।
Trending
- रतलाम: सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्रवाई- पेंशन मामले में आवश्यकता नहीं होने पर भी आवेदक से अनावश्यक रूप से दस्तावेज मांगने पर निगम उपायुक्त को संभाग आयुक्त ने किया निलंबित…
- रतलाम: बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए वृद्ध को ठगा, सोने की चेन और अंगूठी लेकर हुए रफूचक्कर…असली लेकर नकली थमा गए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार की विभागीय सर्जरी-पता था तबादला सूची आएगी, लेकिन ऐसी आएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था…पहली बार शहर के सभी थानों में एक साथ बदलाव
- रतलाम: दिवाली होते ही जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारी इधर से उधर… शहर के चारों थाने प्रभावित
- रतलाम: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रतलाम में पुलिस स्मृति परेड का हुआ आयोजन
- रतलाम: पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर की जा रही सख्त निगरानी, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- रतलाम: एनसीबी इंदौर ने रतलाम में अल्प्राज़ोलम बनाने वाली अवैध प्रयोगशाला का पर्दाफाश किया, 3.45 करोड़ की नियंत्रित ड्रग्स बरामद,दो गिरफ्तार
- पत्रकार दीप मिलन समारोह-कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा-औद्योगिक विकास के साथ विकसित रतलाम की परिकल्पना होगी पूर्ण, मीडिया करे सकारात्मक सहयोग

