जयपुर(खबरबाबा.काम)।राजस्थान के दिग्गज जाट नेता सांवरलाल जाट का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे 62 साल के थे। जाट ने आज सुबह छह बजे के करीब अंतिम सांस ली। वे नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती थे। यहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। इससे पहले कई दिनों तक उनका उपचार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहा।
राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष और अजमेर सांसद सांवरलाल जाट की हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली भेजा गया था। एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने उनका स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर उनकी हालत को स्थिर लेकिन गंभीर बताया था। उस समय जारी हुए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जाट का डायलेसिस किया गया था जिसके बाद उनको मशीनों के जरिए खाना भी दिया गया। जाट के कोमा की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ था। उनके स्वास्थ्य मापदंड सामान्य होने के बावजूद वे कोमा और बेहोशी की स्थिति से बाहर नहीं आ पा रहे थे। इस बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर सीएम खुद लगातार डॉक्टरों के संपर्क में रहीं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई वरिष्ठ राजनेताओं का उनकी कुशलक्षेम पूछने के लिए अस्पताल पहुंचने का सिलसिला लगा रहा था। गौरतलब है कि राजस्थान में अमित शाह के दौरे के दौरान भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में सांवरलाल जाट को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। अजमेर जिले के गोपालपुरा गांव में सांवरलाल जाट का जन्म 1955 को हुआ था। वे अजमेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद थे। वे केंद्र में मंत्री भी रहे। उन्होंने सोलहवीं लोकसभा का चुनाव अजमेर से जीता। जाट ने वाणिज्य में स्नातकोत्तर करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक का कार्य किया। वो 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं और 12वीं राजस्थान विधानसभा के अजमेर जिले की भिनाई विधानसभा क्षेत्र से सदस्य रहे। वो 1993, 2003 और 2013 में राजस्थान सरकार में मंत्री बने। राजस्थान की 14वीं विधानसभा में जाट नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से चुने गये और 20 दिसम्बर 2013 को उन्होंने केंद्रीय मंत्री की शपथ ग्रहण की।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे