जयपुर(खबरबाबा.काम)।राजस्थान के दिग्गज जाट नेता सांवरलाल जाट का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे 62 साल के थे। जाट ने आज सुबह छह बजे के करीब अंतिम सांस ली। वे नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती थे। यहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। इससे पहले कई दिनों तक उनका उपचार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहा।
राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष और अजमेर सांसद सांवरलाल जाट की हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली भेजा गया था। एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने उनका स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर उनकी हालत को स्थिर लेकिन गंभीर बताया था। उस समय जारी हुए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जाट का डायलेसिस किया गया था जिसके बाद उनको मशीनों के जरिए खाना भी दिया गया। जाट के कोमा की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ था। उनके स्वास्थ्य मापदंड सामान्य होने के बावजूद वे कोमा और बेहोशी की स्थिति से बाहर नहीं आ पा रहे थे। इस बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर सीएम खुद लगातार डॉक्टरों के संपर्क में रहीं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई वरिष्ठ राजनेताओं का उनकी कुशलक्षेम पूछने के लिए अस्पताल पहुंचने का सिलसिला लगा रहा था। गौरतलब है कि राजस्थान में अमित शाह के दौरे के दौरान भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में सांवरलाल जाट को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। अजमेर जिले के गोपालपुरा गांव में सांवरलाल जाट का जन्म 1955 को हुआ था। वे अजमेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद थे। वे केंद्र में मंत्री भी रहे। उन्होंने सोलहवीं लोकसभा का चुनाव अजमेर से जीता। जाट ने वाणिज्य में स्नातकोत्तर करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक का कार्य किया। वो 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं और 12वीं राजस्थान विधानसभा के अजमेर जिले की भिनाई विधानसभा क्षेत्र से सदस्य रहे। वो 1993, 2003 और 2013 में राजस्थान सरकार में मंत्री बने। राजस्थान की 14वीं विधानसभा में जाट नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से चुने गये और 20 दिसम्बर 2013 को उन्होंने केंद्रीय मंत्री की शपथ ग्रहण की।
Trending
- रतलाम: सकल जैन श्री संघ के आह्वान पर निकला विशाल मोंन जुलुस,प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन सम्पन्न, गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष… जानिए उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 19 सदस्यीय कार्यकारिणी में कौन-कौन हुआ निर्वाचित
- रतलाम: त्रिवेणी मेला ग्राउंड में जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिन पूर्व शादी में डांस करने की बात पर हुआ था विवाद
- रतलाम: साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा अक्षय तृतीया पर भव्य पारणा महोत्सव
- रतलाम में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कारीगरों की जांच, आधार कार्ड से किया जा रहा सत्यापन
- जैन सोश्यल ग्रुप एलीट के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
- रतलाम: ऐतिहासिक रहा राॅयल काॅलेज द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेला,लगभग 500 विद्यार्थियों को रोजगार मिला
- मानवता पर कलंक है पहलगाम की अमानवीय घटना – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, सनातन सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मृतकों को दी श्रद्धांजलि