रतलाम(खबरबाबा.काम)। किसान आंदोलन के दौरान डेलनपुर में हुए उपद्रव के ईनामी आरोपी नामली नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेश भरावा को पुलिस द्वारा दर्ज दो अन्य प्रकरणों में भी अग्रिम जमानत मिल गई है। मुख्य प्रकरण में पिछले महीनें में अग्रिम जमानत पर छोडने के आदेश हो चुके है। डेलनपुर कांड के भरावा एक मात्र ऐसे आरोपी है, जिन्हें सभी प्रकरणों में अग्रिम जमानत पर छोडा जाएगा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश मृत्यंजय सिंह ने गुरूवार शाम औद्योगिक क्षेत्र थाने पर दर्ज अपराध क्रंमाक 323 व 324 में आरोपी को गिरफ्तारी की दशा में पचास-पचास हजार रूपए की जमानत एवं इतनी ही राशि का बंध पत्र प्रस्तुत करने के आदेश दिये है। उनके न्यायालय में अभिभाषक अमीन खान ने भरावा की ओर से धारा 438 के तहत अग्रिम जमानत के आवेदन प्रस्तुत किये थे। उपरोक्त दोनो प्रकरण शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय सेवकों को चोट पहुंचाने, वाहनों को जलाने और बलवा करने के है। इनके अलावा एक अन्य मुख्य प्रकरण जानलेवा हमले, शासकीय कार्य में बाधा और बलवे का अपराध क्रंमाक 322 के रूप में दर्ज है, जिसमें जिला न्यायाधीश ने 22 जुलाई को ही भरावा की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली थी। गुरूवार को हुए अग्रिम जमानत आदेश से पूर्व पुलिस ने भरावा को जमानत देने का विरोध किया। अभियोजन का कहना था कि, आरोपी की प्रकरण में मुख्य भूमिका है। पुलिस बल पर पथराव, वाहनों में आग लगाने और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का कार्य करने के अलावा उसका आपराधीक रिकार्ड भी है। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पाया की आरोपी पर स्पष्ट आरोप ना लगाकर अन्य के साथ लगाये गये है। आरोपी द्वारा सीधा कार्य करना प्रतीत नहीं होता है। प्रकरण में आरोपी की पैरवी अभिभाषक शादाब खान, रजनीश शर्मा ने भी की।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित 250 है आरोपी
डेलनपुर में 4 जून को किसान आंदोलन के दौरान हिंसक प्रदर्शन में एक पुलिसकर्मी की आंख फूट गई थी, जबकि कई वाहन जला दिये गए थे। पुलिस ने इस प्रदर्शन को लेकर तीन प्रकरण दर्ज किए है जिनमें 57 नामजद लोगों सहित 250 आरोपी है। इनमें से तीन आरोपियों जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश भरावा, किसान नेता भगवती पाटीदार की गिरफ्तारी पर 20-20 हजार रूपए के इनाम घोषित किये गये थे। पुलिस इनमें से किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। भरावा को तीनों प्रकरणों में अग्रिम जमानत मिल गई है, जबकि धाकड और पाटीदार न्यायालय में आत्मसमर्पण के बाद जेल में है।
Trending
- रतलाम: सकल जैन श्री संघ के आह्वान पर निकला विशाल मोंन जुलुस,प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन सम्पन्न, गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष… जानिए उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 19 सदस्यीय कार्यकारिणी में कौन-कौन हुआ निर्वाचित
- रतलाम: त्रिवेणी मेला ग्राउंड में जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिन पूर्व शादी में डांस करने की बात पर हुआ था विवाद
- रतलाम: साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा अक्षय तृतीया पर भव्य पारणा महोत्सव
- रतलाम में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कारीगरों की जांच, आधार कार्ड से किया जा रहा सत्यापन
- जैन सोश्यल ग्रुप एलीट के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
- रतलाम: ऐतिहासिक रहा राॅयल काॅलेज द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेला,लगभग 500 विद्यार्थियों को रोजगार मिला
- मानवता पर कलंक है पहलगाम की अमानवीय घटना – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, सनातन सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मृतकों को दी श्रद्धांजलि