रतलाम(खबरबाबा.काम)।देश लगातार प्रगति कर रहा है । विगत तीन – चार वर्षों में देश की यह प्रगति काफी तेज हुई है , देश आर्थिक , तकनिकी सहित हर क्षेत्र में तेजी से सक्षम हुआ है । खास कर युवाओं का विश्वास बड़ा है , उन्हें देश में संभावनाये और भविष्य के अवसर मिल रहे हैं । हमारी तकनीकी भी बड़ी है , आतंकवाद को हमने जवाब दिया है । उक्त बात स्वतंत्रता दिवस पर ” खबर बाबा . कॉम ” के दफ्तर में बात करते हुए राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने कही । एक सवाल के जबाव् में श्री कोठारी ने कहा की चायना की नीतियों का हमेशा से भाजपा ने विरोध किया है , कांग्रेस ने समझौते कर लिए थे , चायना तेजी से भारत के उधोगों को चौपट कर आर्थिक रूप से कमज़ोर कर रहा था , चायना का विरोध हर एक भारतवासी को करना चाहिए । अभी जिस तरह से चायना का विरोध कर स्वदेशी पर जोर दिया जा रहा है , उस जागरूकता से चायना भी घबराने लगा है , लेकिन अभी भारत और चायना के बीच युद्ध जैसे हालात नही है । चायना की आर्थिक गुलामी के मंसूबे कभी पूरे नही होने देंगे । श्री कोठारी ने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान बनी है । स्थानीय मुद्दे पर नेता और प्रशासन के बीच जब समन्वय की बात हुई तो श्री कोठारी ने कहा दोनों को एक दूसरे को विश्वास में लेकर काम करना चाहिए , इसके लिये प्रतिष्ठा बनाना बहुत जरूरी है । श्री कोठारी ने खबर बाबा डॉट कॉम के दफ्तर में आधुनिक तकनीक से खबरों के प्रसारण व्यवस्था को भी देखा और खबर बाबा टीम को बधाई देते हुए जनता पर खबरों के माध्यम से विश्वास और मदद करने की अपेक्षा जतायी जिससे सही न्याय मिल सके । उन्होंने जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी ।
Trending
- रतलाम: पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे युवक का कार सवार युवकों ने किया अपहरण, 7 दिन तक जंगलों में बंधक बनाकर रखा,एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस ने युवक को सकुशल छुड़ाया
- रतलाम: नगर निगम परिसर में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, चैनल गेट पर ताला लगाया दिया धरना, निगम परिसर में किया पुतला दहन
- रतलाम: पुलिस पहुंची तो, चोर चौथी मंजिल पर पाइप में जाकर छुपा और फंस गया… 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ढूंढा और पीओपी तोड़कर निकालते हुए बचाई चोर की जान
- रतलाम:कागज से 200 के 6 नोट बनाकर दिखाएं,25 लाख बनाने का लालच देकर 6 लाख रुपए लाने को कहा, पोलोग्राउंड के पास से भोपाल के 4 लोग सहित 6 गिरफ्तार
- पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील,कहा-वही वस्तु खरीदें, जिसमें किसी देशवासी का पसीना हो, दुकानों पर लगाए जाएं स्वदेशी वस्तुओं के बोर्ड…75वें जन्मदिन पर धार में देश के पहले पीएम पार्क की सौगात
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल