रतलाम(खबरबाबा.काम)।देश लगातार प्रगति कर रहा है । विगत तीन – चार वर्षों में देश की यह प्रगति काफी तेज हुई है , देश आर्थिक , तकनिकी सहित हर क्षेत्र में तेजी से सक्षम हुआ है । खास कर युवाओं का विश्वास बड़ा है , उन्हें देश में संभावनाये और भविष्य के अवसर मिल रहे हैं । हमारी तकनीकी भी बड़ी है , आतंकवाद को हमने जवाब दिया है । उक्त बात स्वतंत्रता दिवस पर ” खबर बाबा . कॉम ” के दफ्तर में बात करते हुए राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने कही । एक सवाल के जबाव् में श्री कोठारी ने कहा की चायना की नीतियों का हमेशा से भाजपा ने विरोध किया है , कांग्रेस ने समझौते कर लिए थे , चायना तेजी से भारत के उधोगों को चौपट कर आर्थिक रूप से कमज़ोर कर रहा था , चायना का विरोध हर एक भारतवासी को करना चाहिए । अभी जिस तरह से चायना का विरोध कर स्वदेशी पर जोर दिया जा रहा है , उस जागरूकता से चायना भी घबराने लगा है , लेकिन अभी भारत और चायना के बीच युद्ध जैसे हालात नही है । चायना की आर्थिक गुलामी के मंसूबे कभी पूरे नही होने देंगे । श्री कोठारी ने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान बनी है । स्थानीय मुद्दे पर नेता और प्रशासन के बीच जब समन्वय की बात हुई तो श्री कोठारी ने कहा दोनों को एक दूसरे को विश्वास में लेकर काम करना चाहिए , इसके लिये प्रतिष्ठा बनाना बहुत जरूरी है । श्री कोठारी ने खबर बाबा डॉट कॉम के दफ्तर में आधुनिक तकनीक से खबरों के प्रसारण व्यवस्था को भी देखा और खबर बाबा टीम को बधाई देते हुए जनता पर खबरों के माध्यम से विश्वास और मदद करने की अपेक्षा जतायी जिससे सही न्याय मिल सके । उन्होंने जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी ।
Trending
- रतलाम-बाजना में प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी के पिता की हत्या…प्रेमिका, माता-पिता सहित 15 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
- रतलाम: जिले का सबसे बड़ा रोजगार मेला 27 अप्रैल को राॅयल काॅलेज में,80 से अधिक औद्योगिक व व्यावसायिक संगठनों द्वारा सीधे नौकरी का अवसर
- रतलाम में फूटा आक्रोश-पहलगाम हमले के विरोध को लेकर पत्रकारों ने बांधी काली पट्टी, पाकिस्तान का नक्शा फूंका,वाहन रैली निकालकर पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
- पहलगाम हमले के बाद सऊदी अरब के दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटे पीएम मोदी…एयरपोर्ट पर ही डोभाल, विदेश मंत्रीऔर अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक
- रतलाम: जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम एलीट का द्वितीय पद ग्रहण समारोह 25 अप्रैल को, मध्य प्रदेश शासन उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रहेंगे उपस्थित
- रतलाम: पुलिस को सफलता-वाहन चोरी करने वाले अंतर्जिला वाहन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने जप्त किये चार वाहन, पूर्व में चोरी की गई मो.सा. की नम्बर प्लेटे बरामद
- रतलाम: कंटेनर में बना था गुप्त केबिन, छुपा रखा था अवैध मादक पदार्थ,पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को किया गिरफ्तार…. एसपी अमित कुमार की नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई ,56 लाख का सामान जब्त, जावरा से हरियाणा ले जाने वाले थे नशे का सामान
- श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29 जून को रतलाम में,प्रदेश भर से जुटेंगे सैकड़ो पत्रकार