रतलाम(खबरबाबा.काम)।देश लगातार प्रगति कर रहा है । विगत तीन – चार वर्षों में देश की यह प्रगति काफी तेज हुई है , देश आर्थिक , तकनिकी सहित हर क्षेत्र में तेजी से सक्षम हुआ है । खास कर युवाओं का विश्वास बड़ा है , उन्हें देश में संभावनाये और भविष्य के अवसर मिल रहे हैं । हमारी तकनीकी भी बड़ी है , आतंकवाद को हमने जवाब दिया है । उक्त बात स्वतंत्रता दिवस पर ” खबर बाबा . कॉम ” के दफ्तर में बात करते हुए राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने कही । एक सवाल के जबाव् में श्री कोठारी ने कहा की चायना की नीतियों का हमेशा से भाजपा ने विरोध किया है , कांग्रेस ने समझौते कर लिए थे , चायना तेजी से भारत के उधोगों को चौपट कर आर्थिक रूप से कमज़ोर कर रहा था , चायना का विरोध हर एक भारतवासी को करना चाहिए । अभी जिस तरह से चायना का विरोध कर स्वदेशी पर जोर दिया जा रहा है , उस जागरूकता से चायना भी घबराने लगा है , लेकिन अभी भारत और चायना के बीच युद्ध जैसे हालात नही है । चायना की आर्थिक गुलामी के मंसूबे कभी पूरे नही होने देंगे । श्री कोठारी ने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान बनी है । स्थानीय मुद्दे पर नेता और प्रशासन के बीच जब समन्वय की बात हुई तो श्री कोठारी ने कहा दोनों को एक दूसरे को विश्वास में लेकर काम करना चाहिए , इसके लिये प्रतिष्ठा बनाना बहुत जरूरी है । श्री कोठारी ने खबर बाबा डॉट कॉम के दफ्तर में आधुनिक तकनीक से खबरों के प्रसारण व्यवस्था को भी देखा और खबर बाबा टीम को बधाई देते हुए जनता पर खबरों के माध्यम से विश्वास और मदद करने की अपेक्षा जतायी जिससे सही न्याय मिल सके । उन्होंने जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी ।
Trending
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे
- रतलाम पुलिस की फटाकेदार आवाज वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई, साइलेंसर जब्त कर दो बत्ती चौराहे पर चलाया बुलडोजर…..
- रतलाम: पत्रकारों ने नवरात्रि में की मां के साथ हनुमान लला की आराधना,- प्रेस क्लब भवन पर हुआ सुंदरकांड