नई दिल्ली: मोदी मंत्रिमंडल के ताज़ा विस्तार से किसी के हिस्से में खुशी तो किसी के हिस्से में ग़म भी आया है. जहां छह मंत्रियों की विदाई हुई तो 9 नए चेहरों को शामिल किया गया और चार मंत्रियों का प्रमोशन हुआ.
इसके साथ ही विभागों के नए बंटवारे से कुछ मंत्रियों की झोली भरी गई, उनका कद बढ़ा तो अनेक ऐसे भी हैं जिन्हें मंत्री पद से छुट्टी तो नहीं की गई, लेकिन उनका कद काफी छोटा कर दिया गया.
किसका कद बढ़ा-किसका घटा?
*निर्मला सीतारमन
इस कैबिनेट विस्तार में सबसे ज्यादा कद जिस मंत्री का बढ़ा है वो हैं निर्मला सीतारमन.उन्हें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से कैबिनेट दर्जे का मंत्री बनाया गया.उन्हें रक्षा मंत्रालय जैसा बड़ा मंत्रालय सौंपा गयाइंदिरा गांधी के बाद वो दूसरी महिला हैं जिन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है
*नितिन गडकरी
इस विस्तार में नितिन गडरी का भी कद बढ़ा है.उन्हें उमा भारती से छीन कर गंगा जल संसाधन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.गडकरी के पास पहले ही से शिपिंग और सड़क परिवहन की जिम्मेदारी थीइस तरह मोदी कैबिनेट में नितिन गडकरी का कद बहुत बढ़ गया है
*पीयूष गोयल
पीयूष गोयल को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.इसके साथ ही उन्हें रेलवे जैसा बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.कोयला मंत्री रहेंगेइस तरह उनके कद में भारी उछाल आया है
*धर्मेंद्र प्रधान
इनका कद भी काफी बढ़ाया गया हैइन्हें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से कैबिनेट मंत्री बनाया गया हैअब पेट्रोलियम के अलावा स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है
*मुख्तार अब्बास नकवी
नकवी का कद बढ़ा है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है.नकवी को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से कैबिनेट मंत्री बनाया गया हैवो अब अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री होंगेलेकिन संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी छीन ली गई है
*सुरेश प्रभु
इस विस्तार में जिस मंत्री का कद सबसे छोटा हुआ, उनमें सुरेश प्रभु अव्वल कहे जा सकते हैंउनसे रेलवे जैसा बड़ा मंत्रालय छीन लिया गया, बतौर रेल मंत्री उनकी काफी किरकिरी भी हुईहालांकि, अब भी उन्हें एक बड़ा मंत्रालय दिया गया हैउन्हें वाणिजय मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है
*उमा भारती
बीजेपी की फायरब्रांड नेता कही जाने वाली उमा भारती का भी कद बहुत छोटा कर दिया गया है.दरअसल, वो किसी तरह से कैबिनेट में बनी रहने में कामयाब रह गई. उनके इस्तीफे की अटकलें थीउनसे गंगा जल संसाधन मंत्रालय छीन लिया गया हैअब उन्हें पेयजल और सेनिटेशन जैसे काफी छोटे मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है
Trending
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश