नई दिल्ली: मोदी मंत्रिमंडल के ताज़ा विस्तार से किसी के हिस्से में खुशी तो किसी के हिस्से में ग़म भी आया है. जहां छह मंत्रियों की विदाई हुई तो 9 नए चेहरों को शामिल किया गया और चार मंत्रियों का प्रमोशन हुआ.
इसके साथ ही विभागों के नए बंटवारे से कुछ मंत्रियों की झोली भरी गई, उनका कद बढ़ा तो अनेक ऐसे भी हैं जिन्हें मंत्री पद से छुट्टी तो नहीं की गई, लेकिन उनका कद काफी छोटा कर दिया गया.
किसका कद बढ़ा-किसका घटा?
*निर्मला सीतारमन
इस कैबिनेट विस्तार में सबसे ज्यादा कद जिस मंत्री का बढ़ा है वो हैं निर्मला सीतारमन.उन्हें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से कैबिनेट दर्जे का मंत्री बनाया गया.उन्हें रक्षा मंत्रालय जैसा बड़ा मंत्रालय सौंपा गयाइंदिरा गांधी के बाद वो दूसरी महिला हैं जिन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है
*नितिन गडकरी
इस विस्तार में नितिन गडरी का भी कद बढ़ा है.उन्हें उमा भारती से छीन कर गंगा जल संसाधन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.गडकरी के पास पहले ही से शिपिंग और सड़क परिवहन की जिम्मेदारी थीइस तरह मोदी कैबिनेट में नितिन गडकरी का कद बहुत बढ़ गया है
*पीयूष गोयल
पीयूष गोयल को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.इसके साथ ही उन्हें रेलवे जैसा बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.कोयला मंत्री रहेंगेइस तरह उनके कद में भारी उछाल आया है
*धर्मेंद्र प्रधान
इनका कद भी काफी बढ़ाया गया हैइन्हें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से कैबिनेट मंत्री बनाया गया हैअब पेट्रोलियम के अलावा स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है
*मुख्तार अब्बास नकवी
नकवी का कद बढ़ा है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है.नकवी को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से कैबिनेट मंत्री बनाया गया हैवो अब अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री होंगेलेकिन संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी छीन ली गई है
*सुरेश प्रभु
इस विस्तार में जिस मंत्री का कद सबसे छोटा हुआ, उनमें सुरेश प्रभु अव्वल कहे जा सकते हैंउनसे रेलवे जैसा बड़ा मंत्रालय छीन लिया गया, बतौर रेल मंत्री उनकी काफी किरकिरी भी हुईहालांकि, अब भी उन्हें एक बड़ा मंत्रालय दिया गया हैउन्हें वाणिजय मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है
*उमा भारती
बीजेपी की फायरब्रांड नेता कही जाने वाली उमा भारती का भी कद बहुत छोटा कर दिया गया है.दरअसल, वो किसी तरह से कैबिनेट में बनी रहने में कामयाब रह गई. उनके इस्तीफे की अटकलें थीउनसे गंगा जल संसाधन मंत्रालय छीन लिया गया हैअब उन्हें पेयजल और सेनिटेशन जैसे काफी छोटे मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है
Trending
- रतलाम: हे भगवान….. शहर में फिर बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम !, 1 साल में दूसरी बार 55 लोकेशन पर गाइडलाइन में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव तैयार, मंजूरी के लिए केंद्रीय समिति को भेजा….जानिए शहर में कहां कितनी वृध्दि प्रस्तावित
- रतलाम: परवलिया में लापता हुए उज्जैन के युवक की लाश मिली….48 घंटे की लगातार सर्चिंग के बाद मिली पुलिस को सफलता,एसपी अमित कुमार ने खुद संभाल रखा था मोर्चा… जिले में पहली बार तलाशी अभियान में वाटर ड्रोन का उपयोग… बाछंडा डेरों के अतिक्रमण पर भी लगातार दूसरे दिन चली जेसीबी
- रतलाम: जिला भाजपा कार्यालय मे 1552 सक्रिय सदस्यों की सूची का प्रकाशन,23 सदस्यों के नाम पर आई आपत्ति
- रतलाम: चोरी की शंका में पकड़ाए युवक की पीट-पीट कर हत्या, विंड एनर्जी कंपनी के 7 कर्मचारियों पर हत्या का आरोप,5 गिरफ्तार…. हत्या के बाद शव को तालाब के पास कुर्सी पर बैठाकर भाग गए थे आरोपी
- रतलाम: उज्जैन से अपने आठ दोस्तों के साथ परवलिया आया युवक लापता… किराना दुकान संचालक से हुआ था विवाद, मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी अमित कुमार ने ढोढर चौकी प्रभारी को किया निलंबित, एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे, पुलिस फोर्स के साथ ही डॉग स्क्वाड और ड्रोन से हो रही लापता युवक की तलाश, जांच के लिए एसपी ने बनाई SIT
- रतलाम: उद्योगों को लीज पर दी गई भूमि का होगा सत्यापन….कलेक्टर राजेश बाथम ने उद्योग विभाग को दिए निर्देश
- रतलाम: फॉलोअप-एंबुलेंस से मादक पदार्थ तस्करी के मामले में महाराष्ट्र एवं मंदसौर के 7 और लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज…एनडीपीएस एक्ट के अलावा संगठित गिरोह की धारा में भी बनाया गया आरोपी,एसपी ने कहा-तस्करी की पूरी चैनल को तोड़ेंगे
- रतलाम: नशे के खिलाफ रतलाम पुलिस द्वारा एक और कदम उठाने की तैयारी… एसपी अमित कुमार ने बनाई 14 सदस्यी टीम, जानिए कैसे करेगी काम