नई दिल्ली: मोदी मंत्रिमंडल के ताज़ा विस्तार से किसी के हिस्से में खुशी तो किसी के हिस्से में ग़म भी आया है. जहां छह मंत्रियों की विदाई हुई तो 9 नए चेहरों को शामिल किया गया और चार मंत्रियों का प्रमोशन हुआ.
इसके साथ ही विभागों के नए बंटवारे से कुछ मंत्रियों की झोली भरी गई, उनका कद बढ़ा तो अनेक ऐसे भी हैं जिन्हें मंत्री पद से छुट्टी तो नहीं की गई, लेकिन उनका कद काफी छोटा कर दिया गया.
किसका कद बढ़ा-किसका घटा?
*निर्मला सीतारमन
इस कैबिनेट विस्तार में सबसे ज्यादा कद जिस मंत्री का बढ़ा है वो हैं निर्मला सीतारमन.उन्हें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से कैबिनेट दर्जे का मंत्री बनाया गया.उन्हें रक्षा मंत्रालय जैसा बड़ा मंत्रालय सौंपा गयाइंदिरा गांधी के बाद वो दूसरी महिला हैं जिन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है
*नितिन गडकरी
इस विस्तार में नितिन गडरी का भी कद बढ़ा है.उन्हें उमा भारती से छीन कर गंगा जल संसाधन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.गडकरी के पास पहले ही से शिपिंग और सड़क परिवहन की जिम्मेदारी थीइस तरह मोदी कैबिनेट में नितिन गडकरी का कद बहुत बढ़ गया है
*पीयूष गोयल
पीयूष गोयल को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.इसके साथ ही उन्हें रेलवे जैसा बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.कोयला मंत्री रहेंगेइस तरह उनके कद में भारी उछाल आया है
*धर्मेंद्र प्रधान
इनका कद भी काफी बढ़ाया गया हैइन्हें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से कैबिनेट मंत्री बनाया गया हैअब पेट्रोलियम के अलावा स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है
*मुख्तार अब्बास नकवी
नकवी का कद बढ़ा है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है.नकवी को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से कैबिनेट मंत्री बनाया गया हैवो अब अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री होंगेलेकिन संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी छीन ली गई है
*सुरेश प्रभु
इस विस्तार में जिस मंत्री का कद सबसे छोटा हुआ, उनमें सुरेश प्रभु अव्वल कहे जा सकते हैंउनसे रेलवे जैसा बड़ा मंत्रालय छीन लिया गया, बतौर रेल मंत्री उनकी काफी किरकिरी भी हुईहालांकि, अब भी उन्हें एक बड़ा मंत्रालय दिया गया हैउन्हें वाणिजय मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है
*उमा भारती
बीजेपी की फायरब्रांड नेता कही जाने वाली उमा भारती का भी कद बहुत छोटा कर दिया गया है.दरअसल, वो किसी तरह से कैबिनेट में बनी रहने में कामयाब रह गई. उनके इस्तीफे की अटकलें थीउनसे गंगा जल संसाधन मंत्रालय छीन लिया गया हैअब उन्हें पेयजल और सेनिटेशन जैसे काफी छोटे मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है
Trending
- रतलाम: संगठन एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान,भाजपा सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न
- रतलाम: डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
- एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण
- रतलाम:महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
- कब सुनोगे सरकार: अवैध कॉलोनी में अनुमति देने की तैयारी,इधर वैध कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को नामांतरण,लीज बढ़ाने और निर्माण अनुमति देने से इंकार, विभाजित प्लाट और मकान धारक हजारों परिवार हो रहे परेशान, सीएम की घोषणा के बाद भी आदेश नहीं हुए जारी
- रतलाम:पार्टी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न,जिला भाजपा प्रभारी श्री पांण्डेय ने कहा-नेतृत्व पर विश्वास करना ही संगठन का मूल मंत्र,सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप व श्री मकवाना रहे मौजूद
- Budget 2023: वेतनभोगियों को बजट में राहत मिलना तय! इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं बदलाव
- रतलाम: गण और तंत्र विकास की धुरी: डॉ. गोस्वामी, आयुष ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व