रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले के जावरा में पिछले एक वर्ष की अवधी में अलग-अलग एटीमों से 17 लाख के लगभग रुपयों की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार इस वारदात में भी वे ही लोग शामिल है जिन्होंने कलेक्टर कार्यालय के एटीएम में चोरी की थी। बैंक अधिकारियों की आडीट जांच में एटीएम मशीनों से चोरी की जानकारी मिली। इस मामले में रूपए लोड करने वाली कंपनी का ऑडिटर भी शंका के घेरे में है, क्योंकि एटीएम से रूपए कम होते रहे और ऑडिटर हिसाब में गड़बड़ी पर पर्दा डालता रहा। पुलिस के अनुसार आडीटर रतलाम के एटीएम से रुपए चोरी करने वाले एक आरोपी का रिश्तेदार भी है। बैंक की शिकायत के बाद पुलिस अब इस मामले की जांच करेगी।
ज्ञातव्य है कि इसी महीने 2 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय स्थित एटीएम से 21 लाख रूपए चोरी की जानकारी मिली थी। एसपी अमित सिंह के मागदर्शन में पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 72 घंटे में ही प्रकरण का खुलासा कर दिया था। रूपए चोरी करने वाले चार लोगों में मुख्य रुप से एटीएम में रूपए लोड करने वाली एजेंसी के ही दो कर्मचारी शामिल थे। एटीएम से 21 लाख चोरी के मामले में पुलिस ने कमलेश पिता शंकरलाल , हरीओम पिता रमेश , हरीओम पिता कालूराम और अनिल पिता भेरूलाल निवासी ग्राम धामेड़ी को गिरफ्तार किया था और उनसे चोरी की रकम बरामद की थी। पुलिस के अनुसार कमलेश इस वारदात का मास्टरमाइंड था। वह जावरा क्षैत्र में एटीएम में रूपए लोड करने का काम करता था। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बैंक ने अपने स्तर पर भी जांच शुरू की थी। बैंक अधिकारियों को पता चला है कि कमलेश ने जावरा क्षैत्र स्थित एटीएम मशीनों से भी अलग-अलग समय में चोटी-छोटी रकम करके कुल 17 लाख के लगभग रूपए चुराए है। यह गलती इसलिए तत्काल नहीं पकड़ी जा सकी क्योंकि ऑडिटर हिसाब में गड़बड़ी कर पर्दा डाल देता था। यह ऑडिटर भी कमलेश का रिश्तेदार ही है और इसी ने कमलेश को कंपनी में नौकरी पर रखवाया था। गुरूवार को बैंक के अधिकारियों ने एसपी अमित सिंह से मुलाकात कर जावरा स्थित एटीएम मशीनों से भी रूपए चोरी होने की जानकारी दी। एसपी अमित सिंह के अनुसार इस मामले में भी जांच के उपरांत जावरा थाने में आरोपियों के खिलाफ एक ओर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
इनका कहना है
बैंक की और से शिकायत मिली है, जिसमें आरोपियों द्वारा पिछले एक वर्ष की अवधी में अलग-अलग समय में क्षैत्र में लगे अलग-अलग एटीएम मशीनों से 17 लाख रुपए चोरी होने की जानकारी दी गई है। इसमें रुपए लोड करने वाली कंपनी के आडीटर की भूमिका भी शंका के घेरे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद जावरा में भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
-अमित सिंह, एसपी, रतलाम
Trending
- रतलाम: जब एसपी से लेकर डीएसपी तक अचानक उतरे सड़कों पर…एसपी अमित कुमार द्वारा दलबल के साथ शहर के मुख्य मार्गो एवं बाजार व्यवस्था का किया निरीक्षण… यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश
- रतलाम: एसपी का सख्त रुख, परेड में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं, होगी लाइन अटैच और विभागीय जांच की कार्रवाई, निरीक्षण कर दिए स्पष्ट निर्देश
- रतलाम: 80 फीट 4 लेन दूधिया रोशनी से जगमगाया, महापौर और क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निशा सोमानी ने किया लोकार्पण
- रतलाम: जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल चला रहे है हेलमेट जागरूकता अभियान- राखी के पूर्व वितरित किए हेलमेट,वाहन चालकों को पहनने की शपथ दिलाई
- रतलाम: रक्षाबंधन पर पतंगबाजी में चाइना डोर के उपयोग पर प्रतिबंध को लेकर कार्रवाई की मांग
- रतलाम: पति-पत्नी के विवाद में 24 वर्षीय बेटे की हत्या, पिता ने किया चाकू से हमला…पिता को समझाने गया था बेटा,आरोपित पिता गिरफ्तार
- रतलाम: मेडिकल कालेज में रेंगिग…. सीनियर छात्रों ने जूनियर के सिर के बाल काटे….आज कालेज की एंटी रेंगिग कमेटी कार्रवाई को लेकर लेगी निर्णय
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता-डकैती की योजना बनाते 7 बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार,कार से वारदात करने धार से रतलाम आए थे