रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले के जावरा में पिछले एक वर्ष की अवधी में अलग-अलग एटीमों से 17 लाख के लगभग रुपयों की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार इस वारदात में भी वे ही लोग शामिल है जिन्होंने कलेक्टर कार्यालय के एटीएम में चोरी की थी। बैंक अधिकारियों की आडीट जांच में एटीएम मशीनों से चोरी की जानकारी मिली। इस मामले में रूपए लोड करने वाली कंपनी का ऑडिटर भी शंका के घेरे में है, क्योंकि एटीएम से रूपए कम होते रहे और ऑडिटर हिसाब में गड़बड़ी पर पर्दा डालता रहा। पुलिस के अनुसार आडीटर रतलाम के एटीएम से रुपए चोरी करने वाले एक आरोपी का रिश्तेदार भी है। बैंक की शिकायत के बाद पुलिस अब इस मामले की जांच करेगी।
ज्ञातव्य है कि इसी महीने 2 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय स्थित एटीएम से 21 लाख रूपए चोरी की जानकारी मिली थी। एसपी अमित सिंह के मागदर्शन में पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 72 घंटे में ही प्रकरण का खुलासा कर दिया था। रूपए चोरी करने वाले चार लोगों में मुख्य रुप से एटीएम में रूपए लोड करने वाली एजेंसी के ही दो कर्मचारी शामिल थे। एटीएम से 21 लाख चोरी के मामले में पुलिस ने कमलेश पिता शंकरलाल , हरीओम पिता रमेश , हरीओम पिता कालूराम और अनिल पिता भेरूलाल निवासी ग्राम धामेड़ी को गिरफ्तार किया था और उनसे चोरी की रकम बरामद की थी। पुलिस के अनुसार कमलेश इस वारदात का मास्टरमाइंड था। वह जावरा क्षैत्र में एटीएम में रूपए लोड करने का काम करता था। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बैंक ने अपने स्तर पर भी जांच शुरू की थी। बैंक अधिकारियों को पता चला है कि कमलेश ने जावरा क्षैत्र स्थित एटीएम मशीनों से भी अलग-अलग समय में चोटी-छोटी रकम करके कुल 17 लाख के लगभग रूपए चुराए है। यह गलती इसलिए तत्काल नहीं पकड़ी जा सकी क्योंकि ऑडिटर हिसाब में गड़बड़ी कर पर्दा डाल देता था। यह ऑडिटर भी कमलेश का रिश्तेदार ही है और इसी ने कमलेश को कंपनी में नौकरी पर रखवाया था। गुरूवार को बैंक के अधिकारियों ने एसपी अमित सिंह से मुलाकात कर जावरा स्थित एटीएम मशीनों से भी रूपए चोरी होने की जानकारी दी। एसपी अमित सिंह के अनुसार इस मामले में भी जांच के उपरांत जावरा थाने में आरोपियों के खिलाफ एक ओर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
इनका कहना है
बैंक की और से शिकायत मिली है, जिसमें आरोपियों द्वारा पिछले एक वर्ष की अवधी में अलग-अलग समय में क्षैत्र में लगे अलग-अलग एटीएम मशीनों से 17 लाख रुपए चोरी होने की जानकारी दी गई है। इसमें रुपए लोड करने वाली कंपनी के आडीटर की भूमिका भी शंका के घेरे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद जावरा में भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
-अमित सिंह, एसपी, रतलाम
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे