रतलाम(ख़बरबाबा.कॉम)। शनिवार शाम को आखिरकार भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष को लेकर पर्दा उठ ही गया । जैसा की ख़बरबाबा. कॉम ने इस सप्ताह के प्रारंभ में ही चोंकाने वाला नाम सामने आने की संभावना व्यक्त की थी ठीक वैसा ही हुआ और जो नाम दौड़ में चल रहे थे उन सबसे अलग नाम की घोषणा हो गई ।
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष के रूप में सोनू यादव के नाम की घोषणा होने के बाद वे सब दावेदारों को सांप सूंघ गया है जिन्होंने इस पद को पाने के लिए एडी चोंटी का जोर लगा दिया था । अब सभी दावेदार और समर्थक आंकलन करने में जुटे है कि सोनू यादव कौन से गुट से है और किसने इनका नाम आगे बढ़ाया है। पार्टी सूत्रों की माने तो उज्जैन के विधायक मोहन यादव की रिश्तेदारी के चलते सोनू यादव को यह तोहफा मिला है । पिछले लंबे समय से भाजयुमो के जिलाध्यक्ष को लेकर काफी खीचतान चल रही थी और कई ऐसे नाम चर्चाओं में थे जो इस पद को पाने के लिए धनबल के साथ साथ अपने आकाओं का पूरा जोर लगवा रहे थे । सोमवार को ही हमारे भोपाल ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार हमने चोंकाने वाला नाम जिलाध्यक्ष के रूप में सामने आने की संभावना व्यक्त की थी और एक लेख भी प्रकाशित किया था जिसमे यह स्पष्ट किया था कि भाजयुमो का अगला जिलाध्यक्ष जैन समाज से नही होकर ब्राम्हण या अन्य समाज से हो सकता है । गुरुवार और शुक्रवार को भोपाल में काफी हलचल रही और शुक्रवार को सोनू यादव का नाम लगभग फाइनल हो गया था। शनिवार शाम को इसकी घोषणा भी हो गई।
सोनू यादव के नाम की घोषणा होने के बाद वे सबसे पहले पूर्व महापौर शेलेन्द्र डागा ला आशीर्वाद लेने उनके निवास पर पहुंचे। जिससे यह साफ संकेत मिलते है कि जिससे ये कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी ने रतलाम में एक नया प्रयोग किया है। रतलाम शहर की राजनीति की दो धुरियों हिम्मत कोठारी एवं चेतन्य कश्यप के बीच राजनीतिक खाई नही बढ़े इस उद्देश्य से इस नाम की घोषणा की गई है ।हालांकि सोनू यादव के रिश्तेदार अशोक यादव नगर निगम में पार्षद है और पूर्व महापौर शेलेन्द्र डागा को भी नगर विधायक के गुट से जोड़कर देखा जाता है।लेकिन पिछले कुछ समय से शहर के राजनीतिक समीकरण बदलते नज़र आ रहे है।और इन बदलते राजनीतिक समीकरणों की बिसात तथा संभवतया उज्जैन के विधायक मोहन यादव जो रतलाम विधानसभा क्षेत्र के कई चुनावो में प्रभारी भी रह चुके है के कारण पार्टी ने यह प्रयोग किया है जिससे युवा मोर्चा सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता भी अंचभित है।और पार्टी को इस प्रयोग का कितना फायदा मिलता है यह तो समय ही बतायेगा ।
Trending
- रतलाम: आधी रात को शहर में औचक निरीक्षण पर निकले एसपी अमित कुमार , रात में चौकी मिली बंद,सोते मिले सालाखेड़ी चौकी प्रभारी…. लापरवाही पर एसपी ने दी यह सजा, बेवजह घूम रहे युवाओं की टोली को थाने भेजा
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर का वार्षिक खेल व सांस्कृतिक समारोह संपन्न
- रतलाम: पुलिस की सराहनीय पहल-सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण के लिए लगाया जिला स्तरीय शिविर…. एक साथ बैठे एसपी, एएसपी सहित रतलाम जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, 200 से अधिक शिकायतों का निदान, एसपी अमित कुमार ने शिविर के पहले बैठक लेकर कहा- थाने पर ही होगी सुनवाई तो नहीं होगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें
- रतलाम: खेत पर सोए व्यक्ति की हत्या, हत्यारों ने हाथ पैर भी तोड़ दिए… एएसपी,FSL सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस की जांच जारी, डॉग स्क्वाड को भी बुलाया
- रतलाम: डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर रतलाम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वर्चुअल शुभांरभ,पूर्व से संचालित सुविधाओं का किया अवलोकन… पुलिस परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मिलेगी मदद
- एसा भी होता है… अपनी लकी कार को कबाड़ में देने की बजाय धूमधाम से कुछ इस तरह दी अंतिम विदाई, कार्यक्रम में किए चार लाख खर्च, 2 हजार लोगों को किया आमंत्रित
- रतलाम: 25 हजार के इनामी बदमाश (कंजर) को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता, लूट और फायरिंग की वारदातें भी कबूली
- रतलाम: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूटी, माणकचौक थाना अंतर्गत मोहन टॉकीज क्षेत्र के पास की घटना