रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर में चोरों के हौंसले अब इतने बुलंद हो चुके है कि वे परिवार की मौजुदगी में भी घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने में नहीं डर रहे है। बिती रात माणकचौक थाना क्षैत्र अंतर्गत बोहरा बाखल(सैफी मोहल्ला) में चोरों ने परिवार की मौजुदगी में एक घर में घुसकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कुवैत से आए घर मालिक की अचानक नींद खुली और उन्होने शंका होने पर आवाज लगाई तो चोरों ने दौड़ लगा दी, लेकिन वे जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर गए।
जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात बोहरा बाखल(सैफी मोहल्ला) निवासी कमरुद्दीन पिता फकरुद्दीन (35) वर्ष के यहंा हुई। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि वे कुवैत में रहते है, लेकिन उनके माता-पिता, भाई, बीबी, बच्चे सहित पुरा परिवार रतलाम ही रहता है। वे भी अभी कुछ दिन पहले कुवैत से आए है। उन्होने बताया कि गुरुवार सुबह करीब पौने पांच बजे उनकी निंद खुली तो उन्हे कमरे का दरवाजा खुला दिखा। उन्हे लगा कि उनका बेटा अंदर आया है। उन्होने उसे आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। जवाब नहीं मिलने पर उन्हे शंका हुई और उन्होने उठकर फिर आवाज लगाई, इसी दौरान उन्हे एक व्यक्ति कमरे से भागकर बाहर जाता दिखाई दिया। वे भी पिछे भागे, लेकिन तब तक बदमाश नीचे उतरकर दरवाजा खोलकर भाग चुका था। शोर मचाने पर परिवारजन भी एकत्रित हो गए थे।
कमरुद्दीन के अनुसार बदमाश उनके कपाट में रखे जेवर और नगद राशी पर हाथ साफ कर गया। वह अलमारी से करीब डेढ लाख रुपए से अधिक के जेवर और 30 हजार रुपए के करीब की नगदी चोरी कर ले गया। चोरी की सूचना मिलने पर माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। चोरी की वारदात के बाद से क्षैत्र के लोगों में दहशत है।
Trending
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी