रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर में एक बार फिर से झगड़ा-हंगामा होने की झूठी कहानी सुनाकर वृध्द महिला से सोने के जेवरात ठगी करने का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह मंदिर दर्शन कर जिला अस्पताल की और दवाई लेने जा रही एक 75 वर्षीय वृद्धा को बाईक पर आए बदमाशों ने आगे चौराहे पर चाकू मारने की झूठी कहानी और हंगामा होने की बात कहकर ठगी का शिकार बना लिया। बदमाशों ने महिला से उनके जेवर उतारकर रूमाल में बांधने की बात कही और इसी बीच उन्हें नकली पुडिय़ा थमाकर जेवर लेकर भाग निकले। घर पहुंचकर महिला ने पोटली खोली तो उसमें कंकर-पत्थर देख ठगी का पता चला। महिला परिजनों के साथ थाने पहुंची और मामले की शिकायत की।
जानकारी के अनुसार गौशाला रोड निवासी शांताबाई पति बाबूलाल चाणोदिया 75 वर्ष के साथ ठगी की यह वारदात हुई। महिला के बेटे रखब चाणोदिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह वे उनकी माता को गणेश देवरी स्थित जैन मंदिर पर दर्शन के लिए छोड़कर गए थे। इसके बाद माताजी स्वंय ही दवाई लेने जिला अस्पताल की और निकल गई। नाहरपुरा क्षैत्र में एक व्यक्ति ने पीछे से आवाज लगाई, जो उन्होने नहीं सुनी। इसके बाद फिर आवाज लगाई और व्यक्ति के कहा कि साहब आपको आवाज दे रहे है और आप सीधे जाए जा रहे है। स्वंय को पुलिस अधिकारी बताते हुए दोनों व्यक्तियों ने वृध्दा से रोबदार आवाज में पूछा कि कहां जा रहे हो। वृध्दा ने जब जिला अस्पताल की और जाने की बात कही तो बदमाशों ने कहा कि आगे चाकूबाजी की घटना हो गई है, जिस कारण आगे चौराहे पर हंगामा हो रहा है और पुलिस तैनात हैं। बदमाशों ने महिला को अफवाह सुनाकर डराते हुए कहा कि आपने जो जेवरात पहन रखे हैं वो भीड़ में कोई भी चोरी कर सकता है इसलिए आप इन्हें उतारकर रुमाल में पोटली बना लो और घर जाओ। महिला ने बदमाशों को जवाब दिया कि जेवर नकली हैं। बदमाशों ने उन्हें इसपर भी डराते हुए कहा कि कई बार नकली को असली समझकर बदमाश हमला कर देते हैं। इसके बाद महिला उनकी बातों में आ गई और उन्होंने गले में पहन रखी सोने की 12 ग्राम वजनी चेन और 5 ग्राम वजनी अंगूठी आदि उतारकर पुडिय़ा बनाने के लिए उनके हाथ में दे दिए। बदमाशों ने इसी दौरान आंख बचाकर चकमा दे दिया और अन्य पुडिय़ां उनके हाथों में थमा दी। इसके बाद बदमाश मौके से रवाना हो गए, और महिला अपने घर के लिए निकल पड़ी। जब घर जाकर उन्होंने पुडिय़ा खोली तो उसमें कंकर-पत्थर देखकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने परिजनों के साथ माणकचौक थाना पुलिस को घटना की शिकायत की।
Trending
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे
- रतलाम पुलिस की फटाकेदार आवाज वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई, साइलेंसर जब्त कर दो बत्ती चौराहे पर चलाया बुलडोजर…..
- रतलाम: पत्रकारों ने नवरात्रि में की मां के साथ हनुमान लला की आराधना,- प्रेस क्लब भवन पर हुआ सुंदरकांड