रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर में एक बार फिर से झगड़ा-हंगामा होने की झूठी कहानी सुनाकर वृध्द महिला से सोने के जेवरात ठगी करने का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह मंदिर दर्शन कर जिला अस्पताल की और दवाई लेने जा रही एक 75 वर्षीय वृद्धा को बाईक पर आए बदमाशों ने आगे चौराहे पर चाकू मारने की झूठी कहानी और हंगामा होने की बात कहकर ठगी का शिकार बना लिया। बदमाशों ने महिला से उनके जेवर उतारकर रूमाल में बांधने की बात कही और इसी बीच उन्हें नकली पुडिय़ा थमाकर जेवर लेकर भाग निकले। घर पहुंचकर महिला ने पोटली खोली तो उसमें कंकर-पत्थर देख ठगी का पता चला। महिला परिजनों के साथ थाने पहुंची और मामले की शिकायत की।
जानकारी के अनुसार गौशाला रोड निवासी शांताबाई पति बाबूलाल चाणोदिया 75 वर्ष के साथ ठगी की यह वारदात हुई। महिला के बेटे रखब चाणोदिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह वे उनकी माता को गणेश देवरी स्थित जैन मंदिर पर दर्शन के लिए छोड़कर गए थे। इसके बाद माताजी स्वंय ही दवाई लेने जिला अस्पताल की और निकल गई। नाहरपुरा क्षैत्र में एक व्यक्ति ने पीछे से आवाज लगाई, जो उन्होने नहीं सुनी। इसके बाद फिर आवाज लगाई और व्यक्ति के कहा कि साहब आपको आवाज दे रहे है और आप सीधे जाए जा रहे है। स्वंय को पुलिस अधिकारी बताते हुए दोनों व्यक्तियों ने वृध्दा से रोबदार आवाज में पूछा कि कहां जा रहे हो। वृध्दा ने जब जिला अस्पताल की और जाने की बात कही तो बदमाशों ने कहा कि आगे चाकूबाजी की घटना हो गई है, जिस कारण आगे चौराहे पर हंगामा हो रहा है और पुलिस तैनात हैं। बदमाशों ने महिला को अफवाह सुनाकर डराते हुए कहा कि आपने जो जेवरात पहन रखे हैं वो भीड़ में कोई भी चोरी कर सकता है इसलिए आप इन्हें उतारकर रुमाल में पोटली बना लो और घर जाओ। महिला ने बदमाशों को जवाब दिया कि जेवर नकली हैं। बदमाशों ने उन्हें इसपर भी डराते हुए कहा कि कई बार नकली को असली समझकर बदमाश हमला कर देते हैं। इसके बाद महिला उनकी बातों में आ गई और उन्होंने गले में पहन रखी सोने की 12 ग्राम वजनी चेन और 5 ग्राम वजनी अंगूठी आदि उतारकर पुडिय़ा बनाने के लिए उनके हाथ में दे दिए। बदमाशों ने इसी दौरान आंख बचाकर चकमा दे दिया और अन्य पुडिय़ां उनके हाथों में थमा दी। इसके बाद बदमाश मौके से रवाना हो गए, और महिला अपने घर के लिए निकल पड़ी। जब घर जाकर उन्होंने पुडिय़ा खोली तो उसमें कंकर-पत्थर देखकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने परिजनों के साथ माणकचौक थाना पुलिस को घटना की शिकायत की।
Trending
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम में गुंडे बदमाशों के खिलाफ रात भर चली पुलिस की काबिंग गश्त, लंबे समय से फरार 19 स्थाई वारंट और 58 गिरफ्तारी वारंट किए तामील… ढाबों, होटल एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुई चैकिंग
- रतलाम: पुलिस ने घेराबंदी कर रोका पिकअप वाहन, 40 पेटी अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: पुलिस में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को मिला अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक, एसपी अमित कुमार ने प्रदान किए पदक
- रतलाम: हत्या – पुलिया के नीचे पाइप के अंदर मिली लाश, पत्थरों से कुचला…. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूटी
- रतलाम: पोथी पूजन यात्रा के साथ हुआ चार दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ
- रतलाम: पुलिस की बड़ी सफलता-24 घंटे के अंदर किया लाखों की चोरी का पर्दाफाश, घर का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड… तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना,चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपए का सामान बरामद… जानिए पुलिस ने किस तरह किया मामले का पर्दाफाश और वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कहां गए, क्या किया…