रतलाम(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 29 नवम्बर को जिले के जावरा आएंगे। मुख्यमंत्री जावरा में आयोजित मध्यप्रदेश विकास यात्रा एवं अंत्योदय मेले में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 332 करोड़ 92 लाख रूपए से ज्यादा के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा । इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार को 12 वर्ष पुरे होने पर जावरा विधायक डां. राजेन्द्र पांडे के द्वारा सीएम का अभिनंदन भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में होने वाले अंत्योदय सम्मेलन की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी करेंगे । विशेष अतिथि के रूप में सांसद मंदसौर-जावरा सुधीर गुप्ता, सांसद रतलाम-झाबुआ कांतिलाल भूरिया, सांसद उज्जैन-आलोट चिंतामणी मालवीय, विधायक रतलाम एवं मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन्य काष्यप, अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग हिम्मत कोठारी, अध्यक्ष राज्य कृषक आयोग ईश्वरलाल पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, विधायक जावरा डॉ. राजेन्द्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामर, विधायक आलोट जितेन्द्र गेहलोत, विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, नगर पालिका जावरा अध्यक्ष अनिल दसेड़ा, जनपद पंचायत जावरा के अध्यक्ष रामविलास धाकड़ उपस्थित रहेंगे।
जावरा के शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय परिसर में दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा रतलाम मलवासा खाचरौद मार्ग, सैलाना शिवगढ़ रावटी रानीसिंग मार्ग, गोगापुर आलोट सुवासरा मार्गो का लोकार्पण किया जाएगा । इसके अलावा 640 हेक्टेयर क्षमता के बटवाडिय़ा बेराज, 720 हेक्टेयर क्षमता के बोरखेड़ी बैराज, 5 विद्युत उपकेन्द्रों, खेल मैदान, आंगनवाड़ी भवनों, राजीव गाँधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले शिलान्यास कार्यो में माताजी बड़ायला नवीन उपकेन्द्र, सेजावता उपकेन्द्र, जावरा नगर रेलवे ओव्हरब्रिज निर्माण, गोगापुर ताल मार्ग पर रिकोट कार्य, गोठड़ा बेराज मांडवी तालाब, आलमपुर ठिकरिया बेराज, थतुरिया बेराज, मावता नलजल योजना, विभिन्न सड़क निर्माण तथा विद्यालय भवनो ंके निर्माण सम्मिलित है।
Trending
- रतलाम: सकल जैन श्री संघ के आह्वान पर निकला विशाल मोंन जुलुस,प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन सम्पन्न, गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष… जानिए उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 19 सदस्यीय कार्यकारिणी में कौन-कौन हुआ निर्वाचित
- रतलाम: त्रिवेणी मेला ग्राउंड में जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिन पूर्व शादी में डांस करने की बात पर हुआ था विवाद
- रतलाम: साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा अक्षय तृतीया पर भव्य पारणा महोत्सव
- रतलाम में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कारीगरों की जांच, आधार कार्ड से किया जा रहा सत्यापन
- जैन सोश्यल ग्रुप एलीट के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
- रतलाम: ऐतिहासिक रहा राॅयल काॅलेज द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेला,लगभग 500 विद्यार्थियों को रोजगार मिला
- मानवता पर कलंक है पहलगाम की अमानवीय घटना – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, सनातन सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मृतकों को दी श्रद्धांजलि