रतलाम(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 29 नवम्बर को जिले के जावरा आएंगे। मुख्यमंत्री जावरा में आयोजित मध्यप्रदेश विकास यात्रा एवं अंत्योदय मेले में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 332 करोड़ 92 लाख रूपए से ज्यादा के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा । इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार को 12 वर्ष पुरे होने पर जावरा विधायक डां. राजेन्द्र पांडे के द्वारा सीएम का अभिनंदन भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में होने वाले अंत्योदय सम्मेलन की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी करेंगे । विशेष अतिथि के रूप में सांसद मंदसौर-जावरा सुधीर गुप्ता, सांसद रतलाम-झाबुआ कांतिलाल भूरिया, सांसद उज्जैन-आलोट चिंतामणी मालवीय, विधायक रतलाम एवं मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन्य काष्यप, अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग हिम्मत कोठारी, अध्यक्ष राज्य कृषक आयोग ईश्वरलाल पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, विधायक जावरा डॉ. राजेन्द्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामर, विधायक आलोट जितेन्द्र गेहलोत, विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, नगर पालिका जावरा अध्यक्ष अनिल दसेड़ा, जनपद पंचायत जावरा के अध्यक्ष रामविलास धाकड़ उपस्थित रहेंगे।
जावरा के शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय परिसर में दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा रतलाम मलवासा खाचरौद मार्ग, सैलाना शिवगढ़ रावटी रानीसिंग मार्ग, गोगापुर आलोट सुवासरा मार्गो का लोकार्पण किया जाएगा । इसके अलावा 640 हेक्टेयर क्षमता के बटवाडिय़ा बेराज, 720 हेक्टेयर क्षमता के बोरखेड़ी बैराज, 5 विद्युत उपकेन्द्रों, खेल मैदान, आंगनवाड़ी भवनों, राजीव गाँधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले शिलान्यास कार्यो में माताजी बड़ायला नवीन उपकेन्द्र, सेजावता उपकेन्द्र, जावरा नगर रेलवे ओव्हरब्रिज निर्माण, गोगापुर ताल मार्ग पर रिकोट कार्य, गोठड़ा बेराज मांडवी तालाब, आलमपुर ठिकरिया बेराज, थतुरिया बेराज, मावता नलजल योजना, विभिन्न सड़क निर्माण तथा विद्यालय भवनो ंके निर्माण सम्मिलित है।
Trending
- रतलाम: नेशनल स्माल सेविंग एजेंट एशोसिएशन ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, समस्याओं पर की चर्चा
- रतलाम: महू-नीमच हाईवे पर चौरासी बडायला फंटे के पास ट्राले ने स्कूटर को चपेट में लिया, 11 वर्षीय बालक की मौत, एक घायल
- रतलाम: मावा, मिठाई एवं नमकीन निर्माता एवं विक्रेता संस्थानों पर नाप-तौल विभाग की कार्रवाई, कई दुकानदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
- रतलाम: जब एसपी से लेकर डीएसपी तक अचानक उतरे सड़कों पर…एसपी अमित कुमार द्वारा दलबल के साथ शहर के मुख्य मार्गो एवं बाजार व्यवस्था का किया निरीक्षण… यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश
- रतलाम: एसपी का सख्त रुख, परेड में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं, होगी लाइन अटैच और विभागीय जांच की कार्रवाई, निरीक्षण कर दिए स्पष्ट निर्देश
- रतलाम: 80 फीट 4 लेन दूधिया रोशनी से जगमगाया, महापौर और क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निशा सोमानी ने किया लोकार्पण
- रतलाम: जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल चला रहे है हेलमेट जागरूकता अभियान- राखी के पूर्व वितरित किए हेलमेट,वाहन चालकों को पहनने की शपथ दिलाई
- रतलाम: रक्षाबंधन पर पतंगबाजी में चाइना डोर के उपयोग पर प्रतिबंध को लेकर कार्रवाई की मांग