रतलाम(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 29 नवम्बर को जिले के जावरा आएंगे। मुख्यमंत्री जावरा में आयोजित मध्यप्रदेश विकास यात्रा एवं अंत्योदय मेले में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 332 करोड़ 92 लाख रूपए से ज्यादा के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा । इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार को 12 वर्ष पुरे होने पर जावरा विधायक डां. राजेन्द्र पांडे के द्वारा सीएम का अभिनंदन भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में होने वाले अंत्योदय सम्मेलन की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी करेंगे । विशेष अतिथि के रूप में सांसद मंदसौर-जावरा सुधीर गुप्ता, सांसद रतलाम-झाबुआ कांतिलाल भूरिया, सांसद उज्जैन-आलोट चिंतामणी मालवीय, विधायक रतलाम एवं मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन्य काष्यप, अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग हिम्मत कोठारी, अध्यक्ष राज्य कृषक आयोग ईश्वरलाल पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, विधायक जावरा डॉ. राजेन्द्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामर, विधायक आलोट जितेन्द्र गेहलोत, विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, नगर पालिका जावरा अध्यक्ष अनिल दसेड़ा, जनपद पंचायत जावरा के अध्यक्ष रामविलास धाकड़ उपस्थित रहेंगे।
जावरा के शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय परिसर में दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा रतलाम मलवासा खाचरौद मार्ग, सैलाना शिवगढ़ रावटी रानीसिंग मार्ग, गोगापुर आलोट सुवासरा मार्गो का लोकार्पण किया जाएगा । इसके अलावा 640 हेक्टेयर क्षमता के बटवाडिय़ा बेराज, 720 हेक्टेयर क्षमता के बोरखेड़ी बैराज, 5 विद्युत उपकेन्द्रों, खेल मैदान, आंगनवाड़ी भवनों, राजीव गाँधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले शिलान्यास कार्यो में माताजी बड़ायला नवीन उपकेन्द्र, सेजावता उपकेन्द्र, जावरा नगर रेलवे ओव्हरब्रिज निर्माण, गोगापुर ताल मार्ग पर रिकोट कार्य, गोठड़ा बेराज मांडवी तालाब, आलमपुर ठिकरिया बेराज, थतुरिया बेराज, मावता नलजल योजना, विभिन्न सड़क निर्माण तथा विद्यालय भवनो ंके निर्माण सम्मिलित है।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश