रतलाम(खबरबाबा.काम)। नगर में अब तक किये गये सीवरेज सिस्टम कार्य से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों एवं गलियों के रिस्टोरेशन का कार्य 15 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाये ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने उक्त आशय के निर्देश जय वरूड़ी कन्ट्रक्शन कम्पनी के अधिकारी व इंजीनियरों को निगम आयुक्त एस.के. सिंह, निगम के इंजीनियर के साथ ली गई बैठक में दिये। बैठक में महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने निर्देशित किया कि नागरिकों की सुविधा व कार्य को शीघ्रता प्रदान करने हेतु सीवरेज कार्य हेतु पर्याप्त मात्रा में लेबर व आधुनिक संसाधन लगाये जाए। इसके अलावा उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिस क्षेत्र या वार्ड में सीवरेज का कार्य किया जा रहा है उसे 100 प्रतिशत पूर्ण किया जाये ताकि बार-बार सड़कों एवं गलियों की खुदाई ना हो। कम्पनी के अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारियों को महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने निर्देशित किया कि 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक किये जाने वाले रिस्टोरेशन कार्य की कार्ययोजना तत्काल प्रस्तुत की जाये साथ सीवरेज कार्य यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उस समस्या से निगम को अवगत करावें ताकि समस्या का निदान किया जा सकें।
इसके अलावा महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने बैठक में जय वरूड़ी कम्पनी के अधिकारी व इंजीनियरो को निर्देशित किया कि सीवरेज का कार्य वार्ड पार्षद व वार्ड के नागरिकों से सामंजस्य बनाकर करें ताकि नागरिकों में विश्वास उत्पन्न होकर सीवरेज का कार्य बिना किसी रूकावट के तीव्र गति से हो सकें। बैठक में उन्होने निर्देशित किया कि प्रतिदिन किये गये सीवरेज कार्य के सुपरविजन हेतु सुपरवाईजर नियुक्त किया जाये। महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने कम्पनी के अधिकारी एवं इंजीनियरों से सीवरेज सिस्टम के एस.टी.पी. प्लॉट, पम्पींग स्टेशन निर्माण कार्य के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही व चेम्बर निर्माण के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजनान्तर्गत ओवर हैड वॉटर टैंक निर्माण एवं पेयजल पाईप लाईन स्थापना कार्य की प्रगति की समीक्षा महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने वास्तुविद् दीप अग्रवाल एवं योजना के निविदाकार एन.पी. पटेल से की। समीक्षा के दौरान पूर्व में यूआईडीएसएसएमटी योजनान्तर्गत स्थापित एच.एम. पाईप जयपुर से भौतिकी सत्यापन की जानकारी प्राप्त की गई एवं सत्यापन कार्य काफी धीमी गति से करवाये जाने पर कार्य में प्रगति लाने एवं सत्यापन कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण करवाये जाने के निर्देश महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने दिये। आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, जी.के. जायसवाल, नागेश वर्मा, आर.एम. सक्सेना, उपयंत्री श्री एम.के. जैन, श्रीमती आरती चौबे, जय वरूड़ी कन्ट्रक्शन कम्पनी के अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारी उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान में बड़ी सफलता-14 वर्ष पूर्व लापता हुई नाबालिक बालिका को खोज निकाला, इंदौर से किया बरामद,1 आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 6 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित 20 नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण
- रतलाम: बच्चे खेलों को संस्कार के रूप में ले और पुरस्कार प्रेरणा तथा नई ऊर्जा संचारित करें – चेतन्य काश्यप…25 वें खेल चेतना मेला का पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद समारोह संपन्न
- रतलाम: जावरा में फैक्ट्री में गैस रिसाव,मची अफरा-तफरी, आसपास की फैक्ट्रियों में छुट्टी ,इप्का और नागदा ग्रेसीम से तकनीकी टीम पहुंची, 5 लोग अस्पताल में भर्ती
- रतलाम: रेडक्रॉस समिति पुराने क्लिनिक भवन में डायग्नोस्टिक व कैंसर सेंटर शुरू करने का भेजेगी प्रस्ताव, संचालक मंडल ने भवन का किया निरीक्षण
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात, सीएम ने कहा-विकास की दौड़ में जावरा को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा…
- रतलाम: राॅयल काॅलेज में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान उन्मुखीकरण व सह प्रशिक्षण सम्पन्न
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
