रतलाम(खबरबाबा.काम)। नगर में अब तक किये गये सीवरेज सिस्टम कार्य से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों एवं गलियों के रिस्टोरेशन का कार्य 15 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाये ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने उक्त आशय के निर्देश जय वरूड़ी कन्ट्रक्शन कम्पनी के अधिकारी व इंजीनियरों को निगम आयुक्त एस.के. सिंह, निगम के इंजीनियर के साथ ली गई बैठक में दिये। बैठक में महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने निर्देशित किया कि नागरिकों की सुविधा व कार्य को शीघ्रता प्रदान करने हेतु सीवरेज कार्य हेतु पर्याप्त मात्रा में लेबर व आधुनिक संसाधन लगाये जाए। इसके अलावा उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिस क्षेत्र या वार्ड में सीवरेज का कार्य किया जा रहा है उसे 100 प्रतिशत पूर्ण किया जाये ताकि बार-बार सड़कों एवं गलियों की खुदाई ना हो। कम्पनी के अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारियों को महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने निर्देशित किया कि 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक किये जाने वाले रिस्टोरेशन कार्य की कार्ययोजना तत्काल प्रस्तुत की जाये साथ सीवरेज कार्य यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उस समस्या से निगम को अवगत करावें ताकि समस्या का निदान किया जा सकें।
इसके अलावा महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने बैठक में जय वरूड़ी कम्पनी के अधिकारी व इंजीनियरो को निर्देशित किया कि सीवरेज का कार्य वार्ड पार्षद व वार्ड के नागरिकों से सामंजस्य बनाकर करें ताकि नागरिकों में विश्वास उत्पन्न होकर सीवरेज का कार्य बिना किसी रूकावट के तीव्र गति से हो सकें। बैठक में उन्होने निर्देशित किया कि प्रतिदिन किये गये सीवरेज कार्य के सुपरविजन हेतु सुपरवाईजर नियुक्त किया जाये। महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने कम्पनी के अधिकारी एवं इंजीनियरों से सीवरेज सिस्टम के एस.टी.पी. प्लॉट, पम्पींग स्टेशन निर्माण कार्य के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही व चेम्बर निर्माण के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजनान्तर्गत ओवर हैड वॉटर टैंक निर्माण एवं पेयजल पाईप लाईन स्थापना कार्य की प्रगति की समीक्षा महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने वास्तुविद् दीप अग्रवाल एवं योजना के निविदाकार एन.पी. पटेल से की। समीक्षा के दौरान पूर्व में यूआईडीएसएसएमटी योजनान्तर्गत स्थापित एच.एम. पाईप जयपुर से भौतिकी सत्यापन की जानकारी प्राप्त की गई एवं सत्यापन कार्य काफी धीमी गति से करवाये जाने पर कार्य में प्रगति लाने एवं सत्यापन कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण करवाये जाने के निर्देश महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने दिये। आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, जी.के. जायसवाल, नागेश वर्मा, आर.एम. सक्सेना, उपयंत्री श्री एम.के. जैन, श्रीमती आरती चौबे, जय वरूड़ी कन्ट्रक्शन कम्पनी के अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारी उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश
- रतलाम के रसूखदार जावरा में खेल रहे थे जुआं, एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस ने होटल में दबीश देकर पकड़ा, डेढ़ लाख से अधिक रुपए बरामद