रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर में एक बार फिर से झगड़ा-हंगामा होने की झूठी कहानी सुनाकर वृध्द महिला से सोने के जेवरात ठगी करने का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह मंदिर दर्शन कर जिला अस्पताल की और दवाई लेने जा रही एक 75 वर्षीय वृद्धा को बाईक पर आए बदमाशों ने आगे चौराहे पर चाकू मारने की झूठी कहानी और हंगामा होने की बात कहकर ठगी का शिकार बना लिया। बदमाशों ने महिला से उनके जेवर उतारकर रूमाल में बांधने की बात कही और इसी बीच उन्हें नकली पुडिय़ा थमाकर जेवर लेकर भाग निकले। घर पहुंचकर महिला ने पोटली खोली तो उसमें कंकर-पत्थर देख ठगी का पता चला। महिला परिजनों के साथ थाने पहुंची और मामले की शिकायत की।
जानकारी के अनुसार गौशाला रोड निवासी शांताबाई पति बाबूलाल चाणोदिया 75 वर्ष के साथ ठगी की यह वारदात हुई। महिला के बेटे रखब चाणोदिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह वे उनकी माता को गणेश देवरी स्थित जैन मंदिर पर दर्शन के लिए छोड़कर गए थे। इसके बाद माताजी स्वंय ही दवाई लेने जिला अस्पताल की और निकल गई। नाहरपुरा क्षैत्र में एक व्यक्ति ने पीछे से आवाज लगाई, जो उन्होने नहीं सुनी। इसके बाद फिर आवाज लगाई और व्यक्ति के कहा कि साहब आपको आवाज दे रहे है और आप सीधे जाए जा रहे है। स्वंय को पुलिस अधिकारी बताते हुए दोनों व्यक्तियों ने वृध्दा से रोबदार आवाज में पूछा कि कहां जा रहे हो। वृध्दा ने जब जिला अस्पताल की और जाने की बात कही तो बदमाशों ने कहा कि आगे चाकूबाजी की घटना हो गई है, जिस कारण आगे चौराहे पर हंगामा हो रहा है और पुलिस तैनात हैं। बदमाशों ने महिला को अफवाह सुनाकर डराते हुए कहा कि आपने जो जेवरात पहन रखे हैं वो भीड़ में कोई भी चोरी कर सकता है इसलिए आप इन्हें उतारकर रुमाल में पोटली बना लो और घर जाओ। महिला ने बदमाशों को जवाब दिया कि जेवर नकली हैं। बदमाशों ने उन्हें इसपर भी डराते हुए कहा कि कई बार नकली को असली समझकर बदमाश हमला कर देते हैं। इसके बाद महिला उनकी बातों में आ गई और उन्होंने गले में पहन रखी सोने की 12 ग्राम वजनी चेन और 5 ग्राम वजनी अंगूठी आदि उतारकर पुडिय़ा बनाने के लिए उनके हाथ में दे दिए। बदमाशों ने इसी दौरान आंख बचाकर चकमा दे दिया और अन्य पुडिय़ां उनके हाथों में थमा दी। इसके बाद बदमाश मौके से रवाना हो गए, और महिला अपने घर के लिए निकल पड़ी। जब घर जाकर उन्होंने पुडिय़ा खोली तो उसमें कंकर-पत्थर देखकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने परिजनों के साथ माणकचौक थाना पुलिस को घटना की शिकायत की।
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश