रतलाम(खबरबाबा.काम)। नामली थाना क्षैत्र अंतर्गत 11 दिसम्बर को ग्राम बडौदा और मेवासा के बीच हुए माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ 4 लाख 18 हजार की लूट के प्रयास के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का मुख्य सरगना फिलहाल फरार है। पुलिस आरोपियों से पूर्व में हुई लूट के मामलों में भी पुछताछ कर रही है। आरोपियों का आपराधिक रेकार्ड भी तलाशा जा रहा है।
शनिवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एसपी अमित सिंह,एएसपी डा. राजेश सहाय और प्रदीप शर्मा ने इस मामले का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राधेश्याम पिता शंकरलाल निवासी नामली, अशोक पिता भगवती निावसी मावता थाना कालूखेड़ा, संतोष पिता बद्रीलाल राठौर निवासी रणायरा, संतोष पिता दुलेसिंह निवासी हल्दुनी और नागेश्वर पिता बालू कुमावत निवासी बड़ायलाचौरासी है। इनमें राधेश्याम ट्रक ड्राइवर है, संतोष पिता दुलेसिंह क्लीनर है। आरोपी राधेश्याम की इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है और संतोष पिता बद्रीलाल उसी की दुकान पर काम करता है। वारदात के मास्टरमाइंड परमानंद पिता समरथ निवासी बड़ायला की पुलिस तलाश कर रही है। इन लोगों ने 11 दिसंबर की शाम 6 बजे महू-नीमच रोड पर मेवासा गांव के नजदीक मोटरसाइकिल से रतलाम की ओर आ रहे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी हेमेंद्र पिता प्रताप सिंह निवासी हकीमवाड़ा और स्वदेश पिता राजेंद्र पवार निवासी शिवपुर को रोका और इनके पास रखा रूपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की। इसी बीच यहां से गुजर रहे रिजवान खान और नीलेश पंचोली ने बीच-बचाव किया। दोनों ही युवक लुटेरों से भिड़ गए। नतीजा यह रहा कि आरोपी रूपए अपने साथ नहीं ले जा सके, इसके अलावा इनकी एक मोटरसाइकिल भी वारदात स्थल पर ही छूट गई थी। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के सबंध में भी पुछताछ कर रही है। पत्रकार वार्ता के अवसर पर एसडीओपी एस.डी.मुले भी मौजुद थे।
—————
Trending
- रतलाम: बस स्टैंड पर नहीं आती बसें, RTO को शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं… अब जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन
- रतलाम: 15 दिसम्बर से रतलाम प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान शुरू होगा, उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरूस्कार के लिए जनवरी में आवेदन होगें
- रतलाम: पुलिस ने 33 ग्राम MD ड्रग्स के साथ खरगोन और झाबुआ के 3 युवको को किया गिरफ्तार
- रतलाम: एक बार फिर चर्चाओं में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार…. कलेक्टर को लेकर यह क्या बोल गए… वीडियो आया सामने
- रतलाम: स्कूली बच्चे लेकर जा रहे ऑटो और बाइक की टक्कर,10 साल के बच्चे की मौत, बाजना- बांसवाड़ा रोड की घटना
- गीता जयंती पर भोपाल में छह हजार बटुक सस्वर गीता का पाठ करेंगे- मंत्री चेतन्य काश्यप, मोहन सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसंबर से प्रदेशव्यापी जन कल्याण अभियान एवं जन कल्याण पर्व मनाया जाएगा,आयोजनों की तैयारी के सिलसिले में प्रभारी मंत्री श्री काश्यप ने ली जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कारवाई जारी-50 ग्राम एम.डी. के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
- रतलाम: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी की मौजूदगी में भाजपा मंडलों की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ…रतलाम शहर, सैलाना और आलोट की चुनाव प्रक्रिया कल