रतलाम(खबरबाबा.काम)। नामली थाना क्षैत्र अंतर्गत 11 दिसम्बर को ग्राम बडौदा और मेवासा के बीच हुए माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ 4 लाख 18 हजार की लूट के प्रयास के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का मुख्य सरगना फिलहाल फरार है। पुलिस आरोपियों से पूर्व में हुई लूट के मामलों में भी पुछताछ कर रही है। आरोपियों का आपराधिक रेकार्ड भी तलाशा जा रहा है।
शनिवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एसपी अमित सिंह,एएसपी डा. राजेश सहाय और प्रदीप शर्मा ने इस मामले का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राधेश्याम पिता शंकरलाल निवासी नामली, अशोक पिता भगवती निावसी मावता थाना कालूखेड़ा, संतोष पिता बद्रीलाल राठौर निवासी रणायरा, संतोष पिता दुलेसिंह निवासी हल्दुनी और नागेश्वर पिता बालू कुमावत निवासी बड़ायलाचौरासी है। इनमें राधेश्याम ट्रक ड्राइवर है, संतोष पिता दुलेसिंह क्लीनर है। आरोपी राधेश्याम की इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है और संतोष पिता बद्रीलाल उसी की दुकान पर काम करता है। वारदात के मास्टरमाइंड परमानंद पिता समरथ निवासी बड़ायला की पुलिस तलाश कर रही है। इन लोगों ने 11 दिसंबर की शाम 6 बजे महू-नीमच रोड पर मेवासा गांव के नजदीक मोटरसाइकिल से रतलाम की ओर आ रहे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी हेमेंद्र पिता प्रताप सिंह निवासी हकीमवाड़ा और स्वदेश पिता राजेंद्र पवार निवासी शिवपुर को रोका और इनके पास रखा रूपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की। इसी बीच यहां से गुजर रहे रिजवान खान और नीलेश पंचोली ने बीच-बचाव किया। दोनों ही युवक लुटेरों से भिड़ गए। नतीजा यह रहा कि आरोपी रूपए अपने साथ नहीं ले जा सके, इसके अलावा इनकी एक मोटरसाइकिल भी वारदात स्थल पर ही छूट गई थी। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के सबंध में भी पुछताछ कर रही है। पत्रकार वार्ता के अवसर पर एसडीओपी एस.डी.मुले भी मौजुद थे।
—————
Trending
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने भोपाल जाकर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, प्रचंड जीत पर दी बधाई
- रतलाम: विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगे
- रतलाम: यह खबर है काम की-अप्रैल 2019 के पहले खरीदा है दो पहिया या चार पहिया वाहन तो 15 दिसंबर से पूर्व करा ले यहां काम, नहीं तो होगी कार्रवाई