रतलाम(खबरबाबा.काम)। सैलाना थाना अंतर्गत 26 दिन पूर्व हुई माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि घटना का मास्टर माइंड फिलहाल फरार है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी की नामली में हुई लूट में भी पुलिस को तलाश है।
गुरुवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एएसपी डा. राजेश सहाय, प्रदीप शर्मा ने मामले की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 24 नवम्बर को लूट की वारदात महेश पिता शंकरलाल निवासी शाजापुर के साथ हुई थी। महेश रतलाम में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का कार्य देखता है, जिसका कार्यालय दो बत्ती क्षैत्र में है। घटना के दिन दोपहर को महेश कलेक्शन के लिए निकला था। दो स्थानों से कलेक्शन के बाद महेश धामनोद से मोटर साइकल पर ग्राम दिवेल की और जा रहा था। रुपयों का बैग मोटर साइकल पर आगे रखा था। पुलिस के अनुसार ग्राम खेड़ी के आगे पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उससे रुपयों से भरा बैग छिन लिया और महेश को धक्का देकर गिरा दिया। बैग में 37 हजार 352 रुपए थे। वारदात के बाद बदमाश तेजी से भाग गए। वारदात की सूचना मिलने पर सैलाना एसडीओपी मानसिंह चौहान, सैलाना थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर, धामनोद चौकी प्रभारी अखिलेश सिंगाड़, एएसआई शिवनाथसिंह चौहान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे थे और बदमाशों की धरपकड़ के लिए संभावित स्थानों पर चैकींग भी लगाई गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई थीे।
सोयाबीन चोरी में भी पकड़ाया
एएसपी डां. राजेश सहाय और प्रदीप शर्मा ने बताया कि लूट की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित सिंह ने एक टीम का गठन किया था। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की इस वारदात का मास्टर मांइड राधेश्याम पिता गोवर्धनलाल निवासी मावता है और उसका साथ विजेश पिता कन्हैयालाल निवासी मावता ने दिया था। पुलिस ने विजेश को उसके खेत के कुएं से गिरफ्तार किया। पुछताछ में विजेश ने लूट की वारदात कबुली। आरोपी ने बताया कि लूट के बाद बैग में से मिले रुपयों को उन्होने बांट लिया था। उसे 15 हजार रुपए मिले थे, अन्य कागजात उन्होने जला दिए थे। 30 नवम्बर को विजेश सोयाबीन चोरी के मामले में गिरफ्तार हुअ था, उसने लूट के 15 हजार रुपए में से 6500 रुपए वकील को दे दिए थे। पुलिस ने शेष बचे 8500 रुपए और बैग बरामद कर लिया है। पुलिस मास्टर माइंड राधेश्याम की तलाश कर रही है।
इनकी रही भूमिका
वारदात के पर्दाफाश में सैलाना थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी अल्केश सिंगाड, एएसआई शिवनातसिंह, आरक्षक शोभाराम शर्मा, विजय बहादुर, मनोहर, इमरान, साइबर सेल के आरक्षक मनमोहन, हिम्मत का योगदान रहा। एसपी अमित सिंह ने टीम को पांच हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Trending
- रतलाम: नए साल में लोकायुक्त की पहली कार्रवाई-नामली टप्पा तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के लिए मानक प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देश
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ रतलाम पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई- 15 लाख की MD के साथ एक युवक गिरफ्तार
- रतलाम: सड़कों की खराब क्वालिटी को लेकर नगर निगम पहुंचे पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी,कमिश्नर से कहा-‘ मैं यहां पब्लिसिटी के लिए नहीं आया, ना हीं मुझे चुनाव लड़ना है, बस जनता के पैसे का सदुपयोग हो और क्वालिटी वाला काम होना चाहिए…. कार्रवाई नहीं हुई तो अगली बार अनशन पर बैठूंगा
- रतलाम: शीतलहर के बीच आतिशबाजी और आयोजनों के साथ धुमधाम से हुआ वर्ष 2025 का स्वागत,पुलिस रही मुस्तैद…सुबह मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
- रतलाम: जिले में चोरी,रेप,बलवा, महिला संबंधी अपराधों में आई कमी….हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण के मामले बढ़े, मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की अच्छी कार्रवाई-पिछले वर्ष से 42 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज
- रतलाम: बाजना में चोरों ने बनाया दुकान और मकान को निशाना… सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हथियारबंद बदमाश, एक दिन पूर्व नामली में हुई थी चोरी की वारदात
- रतलाम: जानिए,आखिर रतलाम पुलिस ने क्यों कहा – नववर्ष पर शुभकामना संदेश और ऑफ़रों से रहे सावधान….एसपी अमित कुमार ने दिया वीडियो संदेश