रतलाम(खबरबाबा.काम)। बदमाशों के हौसले अब इतने बुंलद है कि वे शहर के प्रमुख क्षैत्रों में भी वारदात को अंजाम देने से नहीं रुक रहे है। शहर के सैलाना ओवर ब्रिज पर दो दिन पूर्व बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के साथ चाकू दिखाकर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। युवक से बदमाश एक मोबाइल फोन व गले में पहनी नकली चेन और सोने का पैंडल लूट कर ले गए है। घटना की शिकायत पीडि़त ने दो दिन बाद बुधवार रात को ओद्योगीक क्षैत्र थाने पर पहुंचकर की। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है।
थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के अनुसार घटना 18 दिसंबर की रात करीब 11.30 बजे की है। इसकी शिकायत बरगुंडो का वास निवासी रोहित पिता विनोद वर्मा ने की। फरियादी ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह घटना की रात जीजा रंजीत वर्मा को बाइक से चीनी मिल छोडऩे जा रहा था। ब्रिज पर चढ़ते समय ऊपर एक व्यक्ति बाइक पर खड़ा था, जिसके पास महिला भी खड़ी थी। बाइक सवार दो अन्य युवक उक्त बाइक सवार से लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। महिला के शोर मचाने पर पीडि़त व उसका जीजा दोनों वहां पहुंचे और आरोपियों से विवाद करने का कारण पूछा तो आरोपी युवकों ने रोहित से मारपीट शुरू कर दी। बाद में दूसरे आरोपी ने चाकू निकाला और रोहित से उसका मोबाइल व गले में पहनी नकली चेन भी झपट ली, जिसमें एक ग्राम सोने का पैंडल डला था। लूट की इस घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी बाइक पर वहां से भाग गए। बाद में रोहित ने घर पर परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद बुधवार रात थाने पहुंचकर पीडि़त ने लूट का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश