रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले के जावरा ओद्योगीक क्षैत्र पुलिस ने कंजरों के डेरों पर दबिश देकर ट्रक कटिंग और मोटर साइकल चोरी की वारदात में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की मोटर साइकल सहित पचास हजार रुपए का माल बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार अन्य मामलो में भी आरोपियों से पुछताछ की जा रही है।
जावरा ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी एम.पी.सिंह परिहार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन रोड पर चलते ट्रकों से कटिंग कर माल चोरी करने की शिकायतें आ रही थी। इस मामले में एसपी अमित सिंह ने एएसपी प्रदीप शर्मा, राजेश सहाय और सीएसपी दीपक कुमार शुक्ला के मागदर्शन में टीम का गठन किया था। जांच के दौराम मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा कंजरों के डेरों में दबिश देकर आरोपी महेश पिता जीवन निवासी उकेडिया कंजरडैरा और राजकुमार पिता जगदीश निवासी उकेडिया कंजर डैरा को पकड़ा। पुछताछ में आरोपियों ने 28 नवम्बर 17 की रात्री में ट्रक क्रमांक एम.पी. 09 जी.एफ. 1131 में से कटिंग कर फरियादी सत्यनारायण पिता वरदीचन्द नायक निवासी कुकडेश्वर के ट्रक में से मच्छरदानी बनाने वाले नेट के कपडे की गठान कीमती 10,000 रूपये चोरी करना स्वीकार किया, वहीं 29 नवम्बर 17 को जनता परिसर के बाहर जावरा से फरियादी दिलीप शर्मा निवासी अरोलियाजस्सा थाना उन्हेल जो कि अपने दोस्त की शादी में जावरा आया कि मोटर सायकल क्रमांक एम.पी. 13 डी.एस. 9679 चोरी करना भी स्वीकार किया, जिसकी किमत 40 हजार रुपए के लगभग है। आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद किया गया।
इनकी रही भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी में जावरा ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी एम.पी.सिंह परिहार, उनि सुशील पाठक चौकी प्रभारी सरसी, उनि बी.के. दुबे, उनि आर.एन.सिंह, सउनि जे.सी. हाडा, सउनि टी.एम.सांखला , सउनि फिरोज कुरेशी, सउनि यू.बी. राय, प्र.आर. दिनेश भदोरिया, प्र.आर. भारतसिंह, आर.घनश्याम नागर, आर. अजय दुबे, आर. प्रेमसिंह, आर. श्रवणकुमार, आर. चैनराम, आर. हर्षवर्धन, आर. जगवीरसिंह, आर. खीमसिंह, आर. रमेशचन्द, आर. राजसिंह, आर. होकमसिंह की भूमिका रही।
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश