रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने शुक्रवार को उनकी भावी राजनीतिक संभावनाओं को लेकर चल रही चर्चाओं और जिज्ञासाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि वे स्पष्ट रुप से रतलाम से अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगें। उन्होने कहा कि 2022 तक रतलाम शहर के हर आवासहीन व्यक्ति को स्वंय का घर उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है और उसी को लेकर वे कार्य कर रहे है।
राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष और शहर विधायक श्री काश्यप शुक्रवार 8 दिसम्बर को अपने विधायक कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उनके निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे, जहां एक प्रश्न के जवाब में उन्होने यह बात कही। श्री काश्यप के लोकसभा चुनाव लडऩे के प्रश्न पर कहा कि वर्तमान में वे विधायक है और स्पष्ट रुप से अगला चुनाव भी रतलाम से ही लड़ेगें। श्री काश्यप के इतना कहते ही वहां मौजुद कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं ने ताली बजाकर उनकी बात का स्वागत किया।
प्रशासन में हस्तक्षेप करना मेरी कार्यशैली नहीं
श्री काश्यप ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन में ज्यादा हस्तक्षेप करना मेरी कार्यशैली नहीं है। उन्होने कहा कि हमारा काम प्रोजक्ट स्वीकृत कराना और विकास की नई संभावनाओं को देखते हुए नए विचार देना है। उसे अमल में कराना प्रशासन का काम है। हर काम में हस्तक्षेप नहीं होना चागिए।
सक्षम जनप्रतिनिधि वेतन-भत्ते छोड़े
शहर विधायक श्री काश्यप ने विधायक बनने के बाद ही विधायक के रुप में उन्हे मिलने वाले भत्ते और वेतन नहीं लेने की घोषणा की थी। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि इस सबंध में उन्होने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है, जिस तरह उन्होने सम्पन्न लोगों से गैस सब्सिडी छोडऩे का आव्दान किया है, उसी तरह सक्षम जनप्रतिनिधी भी वेतन और भत्तों का त्याग करें।
Trending
- रतलाम: दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, आरोपी जबरन शादी करने हेतु अपहरण कर कोटा ले गया था पीड़िता को
- रतलाम: त्यौहार पर पुलिस हाइ अलर्ट मोड पर,शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी…एसपी अमित कुमार लगातार कर रहे फील्ड में निरीक्षण,असमाजिक तत्वों, नशे में वाहन चलाने वालों, हुड़दंगियों, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस की नजर
- रतलाम: पत्रकार नीरज बरमेचा को मातृशोक,त्रिवेणी मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार… जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों सहित विभिन्न संगठनों ने की श्रद्धांजलि अर्पित
- रतलाम: श्री योगीन्द्र सागर कॉलेज के बी.बी.ए की छात्रा को विक्रम विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक
- रतलाम: बजट में जावरा को मिली विकास की सौगात,साढ़े 17 करोड़ से अधिक के कार्यो की मिली स्वीकृति
- रतलाम:बजट में रतलाम को सौगात…दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस वे को रतलाम से जोड़ने के लिए 30 करोड़ रुपये का 6 कि.मी. लम्बा सड़क निर्माण कार्य शामिल,मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री का जताया आभार
- रतलाम: होली पर्व के दृष्टिगत रतलाम पुलिस ने लागू किया यातायात डायवर्सन प्लान, कई मार्गो पर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम: पालक संघ और ग्राहक पंचायत की बुक बैंक 22 से 29 मार्च तक स्टेशन रोड पर… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था