भोपाल, 20 जनवरी(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अखिल भारतीय पुलिस सेवा के प्रोबेशनर अधिकारियों ने आज भेंट की। श्री चौहान ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के.एन. तिवारी, अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) अशोक अवस्थी और मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी आदर्श कटियार मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुलिस की सेवा नौकरी नहीं मिशन है। समाज को सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। समाज सुरक्षित होगा, तभी विकास की अन्य गतिविधियां तेज गति से संचालित होंगी। अपराधों को नियंत्रित करने के लिए जरूरी है कि पुलिस मैदान में दिखाई दे। इससे अपराधियों में खौफ पैदा होता है, जो उन्हें अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होंने से रोकता है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज समाज में विभिन्न प्रकार के अलगाववादी तत्वों, नशे के व्यापार और साइबर क्राइम को नियंत्रित करने की चुनौतियां हैं। अधिकारियों के सामने कार्य के दौरान प्रलोभन और दवाब की स्थितियां भी निर्मित होगी। इन स्थितियों में निपटने के लिये संवेदना, निस्वार्थ और समर्पित भाव से एडवांस प्लानिंग के साथ कार्य की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में पुलिस की गौरवशाली परंपरा है। इस परम्परा को आगे बढाने की जिम्मेदारी प्रोबेशनर अधिकारियों की है। अधिकारी कुछ कर दिखाने के भाव से कार्य करें। सेवा की सार्थकता तभी होगी, जब लोग उनकी सेवाओं को याद करें। राग-द्वेष और अहंकार से मुक्त होकर धैर्य, उत्साह और सेवाभाव के साथ कार्य करते हुए नैतिक लीडरशिप की स्थापना करें।
Trending
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे
- रतलाम पुलिस की फटाकेदार आवाज वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई, साइलेंसर जब्त कर दो बत्ती चौराहे पर चलाया बुलडोजर…..
- रतलाम: पत्रकारों ने नवरात्रि में की मां के साथ हनुमान लला की आराधना,- प्रेस क्लब भवन पर हुआ सुंदरकांड