रतलाम(खबरबाबा.काम)। गुरुवार को धार जिले के बदनावर थाना अंतर्गत हुई एक दु:खद सड़क दुर्घटना में रतलाम में रह रहे एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बिहार से मजदूरी के लिए रतलाम आए एक माता-पिता और बच्ची के अलावा रावटी क्षैत्र का एक युवक शामिल है। गुरुवार शाम को हाट रोड क्षैत्र में रहने वाले तीनों मृतकों के शव रतलाम लाए गए, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। एक ही परिवार के तीन लोगों के शवों को देख कोई भी अपने आंसू नहीं रोक सका।
जानकारी के अनुसार वर्तमान में हाट की चौकी रतलाम निवासी बिलीस्टर राम पिता सुरेश राम 30 वर्ष अपनी पत्नी अंजूदेवी 28, पुत्री खुशी और परीचित कैलाश पिता मोती निवासी ग्राम उमर(रावटी) के साथ गुरुवार सुबह मोटर साइकल पर बदनावर पेटलावद मार्ग से जा रहा था । इसी दौरान उसकी टक्कर सामने से आ रही एक निजी बस से हो गई। बस और मोटर साइकिल की भीषण टक्कर में मोटर साइकिल पर सवार चारों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया।
बाक्स
चार बच्चों के सीर से उठ गया माता-पिता का सायां
हादसे में एक ही परिवार के बिलीस्टर राम, उसकी पत्नी और बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिलीस्टर के पांच बच्चे है, जिनमें सबसे बड़ा संदीप 14 वर्ष, मुस्कान 10 वर्ष, खुशबु 8 वर्ष, मनजीत 5 वर्ष और खुशी 4 वर्ष की है। मृतक के सबसे बड़े बेटे संदीप ने बताया कि बिलीस्टर अपनी बच्ची खुशी की तबियत खराब रहने पर उसे दिखाने एक स्थान पर जा रहा था और रास्ते में यह हादसा हो गया। बिलीस्टर मूल रुप से बिहार के रामनगर (जिला गोपालगंज )का रहनेवाला है और एक वर्ष पूर्व काम की तलाश में परिवार सहित रतलाम आया था, जहां मजदूरी कर वह परिवार चला रहा था। रतलाम में बिलीस्टर हाट की चौकी क्षैत्र में किराए के मकान में रहता है। रतलाम में हाट की चौकी क्षैत्र में ही बिलीस्टर राम का साला उमेश भी रहता है। गुरुवार को चार बच्चों को उमेेश के पास छोड़ बिलीस्टर राम पत्नी, बच्ची खुशी और कैलाश के साथ जा रहा था। हादसे के बाद बिलीस्टर के रतलाम में मौजुद चारों मासूम बच्चों को देख आस-पड़ोस का कोई भी व्यक्ति अपने आंसू नहीं रोक पाया। शाम करीब साढे पांच बजे बदनावर से तीनों मृतकों के शव रतलाम लाए गए, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे