रतलाम, 22 जनवरी(खबरबाबा.काम) । बसन्त पंचमी के असर पर रतलाम स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस पर शहर में उत्सवी माहौल रहा । रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति ने स्थापना दिवस पर परम्परा अनुसार पूर्व गृह मंत्री एवं वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी के नेतृत्व में जय रतलाम के जयकारों के साथ वाहन रैली निकाली। वाहन रैली का शहर में कई स्थानों पर स्वागत किया।
पूर्व मंत्री एवं समिति सरंक्षक , राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, महापौर डॉ सुनीता यार्दे के नेतृत्व में सोमवार सुबह 10 बजे महलवाड़ा परिसर से निकली वाहन रैली में बडी संख्या में शहरवासी शामिल हुए । जय रतलाम , जय जय रतलाम गीत के गुजंते तरानों के बीच वाहनो का काफिला शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा । रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेता शरीक रहे । पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी तथा महापौर डॉ सुनीता यार्दे ने राज्य स्थापना के जनक महाराजा रतन सिंह के स्टेचू पर पहुँच कर माल्यापर्ण किया । रैली का समापन डालूमोदी चौराहे पर किया गया । इधर नगर निगम चौराहे पर नगर निगम एवं रतलाम स्थापना महोत्सव समिति ने भी माल्यापर्ण एवं शहर विकास पर चर्चा का आयोजन किया। शाम को महलवाड़ा परिसर में रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति सांस्कृतिक आयोजन करेगी । जहां स्कूली बच्चे प्रस्तुति देकर अपने शहर का स्थापना दिवस मनाएंगे ।
इन मार्गो से निकली रैली
रैली महलवाड़ा से डालूमोदी बाजार , माणक चैक , धास बाजार , चैमुखीपुल , गणेश देवरी , रानी जी का मंदिर , शहर सराय , सैलाना बस स्टेण्ड , पावर हाउस रोड ,दो बत्ती काला घोड़ा , न्यू रोड , लोकेन्द्र टाकीज , जेल रोड , नगर निगम चैराहा से कालेज रोड , नाहरपुरा डालु मोदी बाजार पर समाप्त हुई । रैला में रत्नपूरी स्थापना उत्सव समिति के बजंरग पुरोहित , महेन्द्र कोठारी , विष्णु त्रिपाठी , शरद जोशी , ललित कोठारी , प्रदीप उपाध्याय , महेन्द्र गादिया , पवन सोमानी , राजेन्द्र राठौर , सुरेन्द्र जोशी मुन्ना, अशोक जैन लाला, मोहन मुरलीवाला ,गोपाल सोलंकी , प्रभु नेका, दिलीप गॉधी राजेन्द्र मोर्य , राजेश मुणत , राकेश पिपाड़ा , मधु शिरोडकर , धमेन्द्र अग्रवाल, प्रहलाद पटेल , संजय आचलियॉ ,पकंज ओझा, प्रभात सुराना, तपन शर्मा , रामबाबु शर्मा ,कमल जैन , किशोर बिजरावत, गोपाल सोनी, महेश सोलंकी, कन्हैयालाल डगवाल, संदीप यादव, डॉ ईश्वर बोराना, महेन्द्र भरकुन्दिया, विवके शर्मा , गोपाल परमार , निरज परमार, सुदीप पटेल ,विनोद राठौर, राजेश पवन शर्मा, राजेश पाण्डे, मनीष शर्मा , यतेन्द्र भारद्वाज, आशीष सोनी , राजेश कटारीया , सुनील सारस्वत, मुन्नु कुशवाह, इरशाद मंसुरी ,सतीश भारतीय , इब्राहीम भाई, ईश्वर पांचाल, अरुण चैर?ीयॉ ,जितेन्द्र वाधवा, निर्मल मालवीय , प्रहलाद राठौर, आशीष डागा, गोपाल राठी , मयुर पुरोहित , रिकु पॅवार , प्रिसं बना , नवदीप शर्मा , विजय पासा, तोलीराम शर्मा , नरेन्द्र कावडिया ,कमलेश टॉक, देवेन्द्र टटावत, रितेष नाथ, मनीष वैद्व, राजेश पांचाल, महेरबानसिग , सुन्दर वर्मा, अन्नु चनाल, अनुज शर्मा , मनोज यादव, महेश माहेश्वरी, श्रेणीक जैन, कनीष्क कुमावत आदि मौजुद थे।
————
Trending
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी