रतलाम,9 फरवरी(खबरबाबा.काम)। अपराध कभी भी कही भी घटित हो सकता है । अगर समाज मे हर वर्ग चाहे वो युवा हो,बुजुर्ग हो,या महिला हो अगर वो सतर्क है तो निश्चित ही अपराध को रोकने में सफलता मिलेगी।
उक्त बात शुक्रवार को बाजना के मांगलिक भवन में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने जन संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता के कही । कार्यक्रम दोपहर 1 बजे के बाद शुरू हुआ । कार्यक्रम में पहुंचते ही अमित सिंह के द्वारा कोई स्वागत श्रंखला नही की और सीधे माइक लेकर आमजन से बात करना शुरू कर दी। एसपी अमित सिंह के द्वारा आमजन को साइबर अपराधों को सबंध में जानकारी दी। उन्होने साइबर अपराध जिसमे मोबाइल पर फोन कर एटीएम बन्द होने का कहकर एटीएम कार्ड का नम्बर पुछना ,आधार नंबर की जानकारी आदी की जानकारी देते हुए सतर्क किया।एसपी ने कहा कि कभी भी अपनी कोई व्यक्तिगत जानकारी फोन पर ना दे । उन्होने कहा कि चिटफंड कंपनियां भी आज अपराध के मामले में आगे है जो लोगो को गाँवो में जाकर पैसा जमा कराने पर 2 वर्षो में दुगना करने जैसी झूठी बातों में लोगो को बहला फुसला कर गायब हो जाते है जिससे गरीब जन आसानी से ठग जाता है। कार्यक्रम में आई बालिकाओं को एसपी ने संबोधित करते हुए उन्हें अपने ऊपर होने वाले अपराधों को ना सहने की सलाह दी। हालही में बाजना में शनि मंदिर की मुकुट चोरी के मामले में एसपी ने बाजना टीआई आनंद भाभोर को जल्द ही खुलासा कर अपराधियो को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए । जनसवंाद ने एसपी ने आमजन से भी उनकी समसयांए पुछी और उनका जवाब देते हुए आमजन को जागरुक भी किया। परीक्षाओ के समय में भी डीजे बन्द नही होने की शिकायत पर एसपी ने बाजना थाना टीआई आनंद भाभोर को रात 10 बजे बाद डीजी बजने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानसिंह चौहान,टीआई आनंद भाभोर मय स्टाफ के साथ तथा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर मानसिंह देवदा,बीएमओ जितेंद्र जायसवाल,शरीफ पठान,भेरूसिंह डामर,लाहलिंग देवदा,ओर ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
