रतलाम,1 फरवरी(खबरबाबा.काम)। वर्ष 2018-19 के लिए प्रस्तुत बजट आंकड़ो की कहानी और आय का व्यय से संतुलन है । चूंकि बजट एक हाथ से देने और दूसरे हाथ से लेने का ही काम है तथापि यह सीमित संसाधनों के मध्य विकासोन्मुखी अर्थव्यवस्था में वित्तीय कुशलता के साथ भविष्य के भारत की संरचना की और एक कदम है ।
हालांकि आयकर दाताओ के लिए इस बजट में कुछ खास राहत नही है कर प्रणाली में युक्तियुक्त बदलाव कर शासन ने 1 और आय के माध्यम चुने है वंही दूसरी और स्वास्थ्य के लिए 50 करोड़ लोगों तक 5 लाख की स्वास्थ्य व्यय की व्यवस्था की है शैक्षणिक क्षेत्र में 3 लोकसभा के मध्य 1 मेडिकल कॉलेज अन्य उच्च शिक्षा के लिए नए संसाधन, डिजिटल इंडिया की और कदम के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और नवीन गैस और बिजली के करोड़ो कनेक्शन दे कर आमजन के जीवन स्तर में सुधार के प्रयास किये है वंही कृषि को मुनाफा हो ऐसी व्यवस्था और कृषि क्षेत्र में विकास हो ये प्रयास भी किये । इससे कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था में लाभ होगा छोटे व्ययसाय और उद्योगों को प्रोत्साहन हेतु सुलभ ऋण मुद्रा योजना आदि के प्रावधान अच्छे है । 250 करोड़ तक के कारोबार वाली कंपनी पर कर दर 25 प्रतिशत कम किया जाना और वित्तीय घाटे पर निरंतर कमी के प्रयास नवीन भारत के निर्माण में अच्छा कदम है । आधारभूत सरंचना में रेलवे, रोड और एयरपोर्ट क्षेत्र में विकास मेलिये प्रावधान भी किये है।
देखना सिर्फ ये है कि इन सबके लिए पर्याप्त वित्तीय प्रबंधन के अनुमान कितने सही हो पाते है । तथापि व्यापक अर्थो में सोच और विचारधारा से यह बजट विकासोन्मुखी कहा जा सकता है
-सीए प्रमोद नाहर,पूर्व चेयरमैन रतलाम ब्रांच ऑफ आईसीएआई
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन