रतलाम, 3 फरवरी (खबरबाबा.काम)। जिले में वाहन चोरी और लूट की बढती वारदातों के साथ ही शहर में बिगड़ी ट्रेफिक व्यवस्था पर पुलिस कप्तान ने सख्त रुप अपना लिया है। शनिवार को कप्तान ने नाराजगी जताते हुए अधिनस्थ अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारियों को स्पष्ट रुप से चेतावनी दी कि जल्द से जल्द वारदातों का पर्दाफाश करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। एसपी ने शहर में वाहन चैकिंग लगाने और अधिकारियों को भी ज्यादा से ज्यादा समय फील्ड में रहने के निर्देश दिए।कप्तान ने स्पष्ट रुप से कहा कि या तो फील्ड में काम कर परिणाम दे या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
सूत्रों के अनुसार शहर में सराफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात के बाद ढोढर चौैकी अंतर्गत लूट के प्रयास के बाद पुलिस कप्तान अमित सिंह ने इन वारदातों में शामिल बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया है। शनिवार को एसपी अमित सिंह ने जिले में हो रही वारदातों और पूर्व की पेंडिग वारदातों के लेकर सख्त रुप से नाराजगी जताई और सबडिवीजनल पुलिस अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारियों को भी जल्द से जल्द वारदातों के पर्दाफाश के निर्देश दिए। उन्होने थाना प्रभारियों के परिणाम देने या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी।
फिल्ड में दिखे अधिकारी
एसपी अमित सिंह ने वारदातों पर नाराजगी दिखाने के साथ ही अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा समय फील्ड में रहने के भी निर्देश दिए। एसपी से शाम 6 से 9 बजे तक सभी अधिकारियों को वाहन चैंकीग और संदिग्धों की धरपकड़ के निर्देश दिए।
यातायात को लेकर भी कप्तान ने दिखाई नाराजगी
पुलिस कप्तान अमित सिंह शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर भी यातायात पुलिस पर जमकर नाराज हुए। सूत्रों के अनुसार एसपी ने यातायात थाना प्रभारी को तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए, वहीं शहर में दुर्घटना संभावित क्षैत्रों के सबंध में भी रिपोर्ट बनाने के लिए कहा। एसपी ने यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सख्त लहजे में असंतोष जताया और सुचारु यातायात और नियमों का पालन कराने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए।
Trending
- रतलाम: भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा-रतलाम में प्रदीप उपाध्याय पुन: बने जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल… कुशल संगठक, अनुभवी और सीएम के करीबी होने के साथ ही सबको साथ में लेकर चलने का मिला फायदा
- रतलाम स्थापना गौरव दिवस को लेकर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से समिति ने की चर्चा- बसंत पंचमी पर होगा तीन दिवसीय आयोजन
- रतलाम: प्रताप नगर क्षेत्र में बनेगा भाजपा का सर्वसुविधा युक्त कार्यालय,भाजपा प्रदेश महामंत्री ने आज रतलाम आकर नवीन कार्यालय भवन हेतु भूमि की रजिस्ट्री कराई
- रतलाम : चोरी के दो मामले में पुलिस को सफलता -03 आरोपी गिरफ्तार, 4 की तलाश…सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी सहित तीन लाख रूपये का सामान बरामद
- रतलाम: पीड़ित परिवार को तत्काल राहत दिलाने पर अंबेडकर मंडल ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का जताया आभार
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले, देखें सूची
- रतलाम: 22 वें तीर्थंकर श्री नेमीनाथ भगवान का मनाया गया जन्मकल्याणक महोत्सव,निकली विशाल शौभायात्रा – पाण्डुक शिला पर हुआ अभिषेक, स्वामी वात्सल्य हुआ,कल मनेगा तपकल्याणक महोत्सव
- रतलाम: युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार तथा प्राणायाम का सामूहिक आयोजन हुआ,जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट स्कूल परिसर में संपन्न