रतलाम, 3 फरवरी (खबरबाबा.काम)। जिले में वाहन चोरी और लूट की बढती वारदातों के साथ ही शहर में बिगड़ी ट्रेफिक व्यवस्था पर पुलिस कप्तान ने सख्त रुप अपना लिया है। शनिवार को कप्तान ने नाराजगी जताते हुए अधिनस्थ अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारियों को स्पष्ट रुप से चेतावनी दी कि जल्द से जल्द वारदातों का पर्दाफाश करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। एसपी ने शहर में वाहन चैकिंग लगाने और अधिकारियों को भी ज्यादा से ज्यादा समय फील्ड में रहने के निर्देश दिए।कप्तान ने स्पष्ट रुप से कहा कि या तो फील्ड में काम कर परिणाम दे या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
सूत्रों के अनुसार शहर में सराफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात के बाद ढोढर चौैकी अंतर्गत लूट के प्रयास के बाद पुलिस कप्तान अमित सिंह ने इन वारदातों में शामिल बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया है। शनिवार को एसपी अमित सिंह ने जिले में हो रही वारदातों और पूर्व की पेंडिग वारदातों के लेकर सख्त रुप से नाराजगी जताई और सबडिवीजनल पुलिस अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारियों को भी जल्द से जल्द वारदातों के पर्दाफाश के निर्देश दिए। उन्होने थाना प्रभारियों के परिणाम देने या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी।
फिल्ड में दिखे अधिकारी
एसपी अमित सिंह ने वारदातों पर नाराजगी दिखाने के साथ ही अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा समय फील्ड में रहने के भी निर्देश दिए। एसपी से शाम 6 से 9 बजे तक सभी अधिकारियों को वाहन चैंकीग और संदिग्धों की धरपकड़ के निर्देश दिए।
यातायात को लेकर भी कप्तान ने दिखाई नाराजगी
पुलिस कप्तान अमित सिंह शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर भी यातायात पुलिस पर जमकर नाराज हुए। सूत्रों के अनुसार एसपी ने यातायात थाना प्रभारी को तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए, वहीं शहर में दुर्घटना संभावित क्षैत्रों के सबंध में भी रिपोर्ट बनाने के लिए कहा। एसपी ने यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सख्त लहजे में असंतोष जताया और सुचारु यातायात और नियमों का पालन कराने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए।
Trending
- रतलाम: 43 लाख रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण
- रतलाम नगर से महानगर बनने की ओर अग्रसर – विधायक चेतन्य काश्यप, दिलबहार चौराहा से महाराजा सज्जनसिंहजी की प्रतिमा तक सड़क निर्माण का भूमि पूजन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की विशेष जनसुनवाई से मिला महिला को न्याय,दो करोड़ की भूमि मुक्त कराई, महिला को कब्जा दिलाया
- रतलाम: पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में हुए गोलीकांड के आरोपी का अवैध अतिक्रमण हटाया, आधी रात तक मौके पर मौजूद रहे कलेक्टर और एसपी
- रतलाम:फैयाज मंसूरी शहर कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
- रतलाम: पिपलोदा क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में जमीन विवाद में चली गोली, मौके पर पुलिस बल तैनात
- रतलाम: निगम आयुक्त द्वारा नगर निगम में सब इंजीनियर एवं समयपाल का नए सिरे से कार्य विभाजन, जानिए निगम के पीडब्ल्यूडी और जल प्रदाय विभाग में अब किस तरह रहेगी व्यवस्थाएं
- रतलाम: इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के कारखाने से लाखों का सामान चोरी, बदमाशों ने मेन गेट सहित पांच ताले चटकाए