रतलाम,20फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिले के जावरा सबडिवीजन के ग्राम लालाखेड़ा में मंगलवार दोपहर खेलते समय किसी वस्तु में हुए विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम लाला खेड़ा में नाले के पास खेलते समय बच्चे एक विस्फोटक की जद में आ गए। बताया जा रहा है कि नाले किनारे डेटोनेटर पड़ा था। जैसे ही बच्चों ने इस वस्तु को छुआ तभी उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट के चलते एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद उसके दो भाई जख्मी हो गए। दोनों घायल बच्चों को जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस फिलहाल पूरी घटना की बारीकी से जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार अनिल पिता अमरू चंद्रवंशी (5), उसका बड़ा भाई बबलू और चचेरा भाई लखन पिता प्रभु चंद्रवंशी निवासी लालाखेड़ा मंगलवार दोपहर करीब एक बजे स्कूल से घर लौटे। इसके बाद वे घर के बाहर खेल रहे थे। वे कहीं से डिटोनेटर जैसी तार लगी वस्तु लाए थे। खेलते समय उसमें अचानक विस्फोट हो गया। इससे तीनों जख्मी हो गए। तीनों को जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया,जहां अनिल को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर रतलाम से एसपी अमित सिंह, एएसपी डा.राजेश सहाय सहित पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी जावरा अस्पताल व लालाखेड़ा पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending
- रतलाम: नए साल में लोकायुक्त की पहली कार्रवाई-नामली टप्पा तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के लिए मानक प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देश
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ रतलाम पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई- 15 लाख की MD के साथ एक युवक गिरफ्तार
- रतलाम: सड़कों की खराब क्वालिटी को लेकर नगर निगम पहुंचे पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी,कमिश्नर से कहा-‘ मैं यहां पब्लिसिटी के लिए नहीं आया, ना हीं मुझे चुनाव लड़ना है, बस जनता के पैसे का सदुपयोग हो और क्वालिटी वाला काम होना चाहिए…. कार्रवाई नहीं हुई तो अगली बार अनशन पर बैठूंगा
- रतलाम: शीतलहर के बीच आतिशबाजी और आयोजनों के साथ धुमधाम से हुआ वर्ष 2025 का स्वागत,पुलिस रही मुस्तैद…सुबह मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
- रतलाम: जिले में चोरी,रेप,बलवा, महिला संबंधी अपराधों में आई कमी….हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण के मामले बढ़े, मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की अच्छी कार्रवाई-पिछले वर्ष से 42 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज
- रतलाम: बाजना में चोरों ने बनाया दुकान और मकान को निशाना… सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हथियारबंद बदमाश, एक दिन पूर्व नामली में हुई थी चोरी की वारदात
- रतलाम: जानिए,आखिर रतलाम पुलिस ने क्यों कहा – नववर्ष पर शुभकामना संदेश और ऑफ़रों से रहे सावधान….एसपी अमित कुमार ने दिया वीडियो संदेश