रतलाम,14 फरवरी (खबरबाबा.काम)। दो बत्ती चौराहे पर प्रशासन और रेलवे के बीच बात बन गई है। प्रशासन द्वारा यातायात सुविधा की दृष्टि से रेलवे से जमीन मांगने पर रेलवे ने उसे जमीन दे दी। डीआरएम से जाली हटाए जाने की अनुमती मिलते ही बुधवार को एडीएम डा. कैलाश बुंदैला,नगर निगम आयुक्त एस.के.सिंह,एसडीएम अनिल भाना अमले के साथ मौके पर पहुंचे और जालियां हटाने का काम शुरू करा दिया।
जानकारी के अनुसार दो बत्ती चौराहे पर यातायात सुविधा और चौराहे को चौड़ा करने के लिए प्रशासन द्वारा डीआरएम आफीस के बाहर लगी जालियों को हटाने की बात रखी गई थी।बुधवार को रेलवे अधिकारियों से चर्चा के बाद जालियां हटाई गई। रेलवे की जालियां हटाने के बाद प्रशासन को करीब दस से पंद्रह फीट तक जगह अतिरिक्त मिल गई है। एडीएम कैलाश बुंदैला ने तत्काल बिजली कंपनी के अधिकारियों को बुलाया तो एई मौके पर पहुंचे। जिन्हें रास्ते में आ रही दो डीपी और दो खंभों को एस्टीमेट बनाकर सात दिन में हटाने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त एस.के.सिंह ने जालियां हटाने के बाद मिली भूमि पर पंद्रह दिन में सीसी रोड बनाने का काम शुरू करने की बात कही।
प्रशासन की कार्रवाई के दौरान मंडल कार्यालय के बाहर फूलों की दुकान सजाकर बैठने वालों को प्रशासन ने हटाया, तो वह एक दिन की अनुमति मांगने लगे। उनका कहना था कि सर आज वेलंटाइन डे है, आज हमारे फूल खूब बिकेंगे, आप आज एक दिन का समय दे दीजिए, कल हम यहां दुकान नहीं लगाएंगे। इस पर अधिकारी नहीं माने और एक घंटे का समय देकर दुकान हटाने के निर्देश दिए। बाद में अधिकारी डाट की पुल तक मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां तक सड़क किनारे लग रही दुकानों को हटाकर सड़क को चौड़ा किए जाने पर चर्चा की।
Trending
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी