रतलाम,28 फरवरी(खबरबाबा.काम)। बिलंपाक पुलिस ने बिती रात नियम विरुध्द ले जाई जा रही विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार एसपी अमित सिंह द्वारा एएसपी डां. राजेश सहाय, प्रदीप शर्मा को रात्री गश्त व्यवस्था में सख्ती लाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सभी थाना पुलिस द्वारा त्यौहार की दृष्टी से रात्री मे भी चैंकीग और गश्त की जा रही है। सोमवार रात को चैंकीग के दौरान बिलंपाक पुलिस को अंबोदिया फोरलेन फंटा पर एक वाहन से दुसरे वाहन में कुछ वस्तु लोड करते दिखाई दी। बिंलपाक थाना प्रभारी हरिश जेजुलकर ने बताया कि जांच की तो पता चला कि विस्फोटक छड़े लोड की जा रही है। पुलिस ने वाहन से जिलेटीन छड़़ों के 11 बाक्स बरामद किए। प्रत्येक बाक्स में 10 नग है, जिसमें से प्रत्येक का वजन ढाई किलों के लगभग है। इस तरह पुलिस ने 110 छड़े बरामद की। पुलिस के अनुसार विस्फोटक छड़े नागदा में चल रहे किसी प्रोजेक्ट के लिए ले जाई जा रही थी, लेकिन इन्हे एक्सप्लोजिव वाहन में ही ले जाया जा सकता है, लेकिन बरामद छड़ो को एक चारपहिया वाहन में ले जाया जा रहा था और अंबोदिया फंटे पर विस्फोटक सामग्री को एक्सप्लोजिस वाहन में लोड किया जा रहा था। थाना प्रभारी श्री जेजुलकर ने बताया कि सामग्री मंदसौर से लाई गई थी। इस मामले में तेजमल पिता मातुलाल निवासी मंदसौर, हेमराज पिता सुखदेव निवासी भीलवाड़ा और संतोष पिता रामेश्वर निवासी हातोद (इंदौर) के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
————-
Trending
- रतलाम: रामोला मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह का आयोजन, पोथी पूजन के साथ कथा प्रारंभ
- रतलाम: भाजपा नेता के फार्म हाउस को चोरों ने बनाया निशाना…चांदी,नगदी के साथ फ्रीज और एसी भी ले गए चोर, दो दुकानों के भी तोड़े ताले
- क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वदेशी खेल महोत्सव का आयोजनकैबिनेट मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप रहे मुख्य अतिथि
- शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफें दूर करने में सहयोग करें-कैबिनेट मंत्री काश्यप, आकांक्षा हाट का फीता काटकर किया शुभारंभ
- रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित लाखों की संपत्ति को सफ़ेमा के तहत कराया फ्रिज
- रतलाम में निकलेगी कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ जन समर्थन यात्रा, यात्रा के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने ली पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर होटलों की चैकिंग,आगंतुकों की जानकारी थाना पुलिस को न देने पर संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
- रतलाम: लोकायुक्त की कार्रवाई, लाइसेंस जारी करने के नाम पर रिश्वत…कृषि विस्तार अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया