रतलाम,28 फरवरी(खबरबाबा.काम)। बिलंपाक पुलिस ने बिती रात नियम विरुध्द ले जाई जा रही विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार एसपी अमित सिंह द्वारा एएसपी डां. राजेश सहाय, प्रदीप शर्मा को रात्री गश्त व्यवस्था में सख्ती लाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सभी थाना पुलिस द्वारा त्यौहार की दृष्टी से रात्री मे भी चैंकीग और गश्त की जा रही है। सोमवार रात को चैंकीग के दौरान बिलंपाक पुलिस को अंबोदिया फोरलेन फंटा पर एक वाहन से दुसरे वाहन में कुछ वस्तु लोड करते दिखाई दी। बिंलपाक थाना प्रभारी हरिश जेजुलकर ने बताया कि जांच की तो पता चला कि विस्फोटक छड़े लोड की जा रही है। पुलिस ने वाहन से जिलेटीन छड़़ों के 11 बाक्स बरामद किए। प्रत्येक बाक्स में 10 नग है, जिसमें से प्रत्येक का वजन ढाई किलों के लगभग है। इस तरह पुलिस ने 110 छड़े बरामद की। पुलिस के अनुसार विस्फोटक छड़े नागदा में चल रहे किसी प्रोजेक्ट के लिए ले जाई जा रही थी, लेकिन इन्हे एक्सप्लोजिव वाहन में ही ले जाया जा सकता है, लेकिन बरामद छड़ो को एक चारपहिया वाहन में ले जाया जा रहा था और अंबोदिया फंटे पर विस्फोटक सामग्री को एक्सप्लोजिस वाहन में लोड किया जा रहा था। थाना प्रभारी श्री जेजुलकर ने बताया कि सामग्री मंदसौर से लाई गई थी। इस मामले में तेजमल पिता मातुलाल निवासी मंदसौर, हेमराज पिता सुखदेव निवासी भीलवाड़ा और संतोष पिता रामेश्वर निवासी हातोद (इंदौर) के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
————-
Trending
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने भोपाल जाकर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, प्रचंड जीत पर दी बधाई
- रतलाम: विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगे
- रतलाम: यह खबर है काम की-अप्रैल 2019 के पहले खरीदा है दो पहिया या चार पहिया वाहन तो 15 दिसंबर से पूर्व करा ले यहां काम, नहीं तो होगी कार्रवाई