रतलाम, 7 फरवरी(खबरबाबा.काम)। कोर्ट चौराहे पर सड़क निर्माण के दौरान आए दिन ट्रैफिक जाम और समस्या के चलते बुधवार को एक बार फिर से एसपी अमित सिंह को उतरकर व्यवस्था संभालनी पड़ी। बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे एसपी अमित सिंह ने कोर्ट के पिछले गेट के बाहर वन वे में कार को रॉग साइड आते देखकर रोका। इस दौरान पोइंट पर जवान दिखाई न देने पर एसपी ने वायरलेस सेट पर पहले ट्रैफिक टीआई और कंट्रोल रूम पर तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। इसके बाद करीब 15 मिनट तक एसपी खुद वहां खड़े रहे और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। अव्यवस्था दिखने पर उन्होंने ट्रैफिक टीआई को पोइंट पर ही बुलाकर दिशा निर्देश दिए।
बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे एसपी अमित सिंह अपने वाहन से ऑफिसर कॉलोनी जाने के लिए जिला पंचायत के सामने से होते हुए कोर्ट के पिछले गेट पर पहुंचे कि सामने की ओर से कार आने से जाम की स्थिति बन गई। इसपर एसपी अमित सिंह खुद वाहन से उतरे और कार चालक से रॉग साइड आने पर रोकते हुए सवाल किए। कार चालक ने वन वे की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए माफी मांगी ,जिसके बाद उसे रवाना कर दिया गया। इस बीच पोइंट पर ट्रैफिक जवान नहीं दिखने पर एसपी ने नाराजगी जताते हुए सेट पर ट्रैफिक टीआई दीपेंद्र कुशवाह को तत्काल व्यवस्था के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम से पोइंट पर पदस्थ जवान की जानकारी ली। इस बीच सामने से ट्रैफिक जवान को आता देख एसपी ने उससे पूछा तो उसने बताया कि वह सुबह से पोइंट पर ड्यूटी दे रहा था और कुछ सेकंड पहले ही पानी पीने के लिए गया था। इस बीच सामने से मोबाइल फोन पर बात करते-करते बाइक चला रहे एक युवक को भी एसपी ने ही रोका और उसे ट्रैफिक नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। पोइंट पर खड़े होकर एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया और संतुष्ट नहीं होने पर टीआई श्री कुशवाह को मौके पर बुलाया। इसके बाद टीआई मौके पर पहुंचे और बताया कि पूरी रोड को वन वे किया गया है। जवान भी पदस्थ हैं पंरतु कुछ मिनट के लिए भी वे हटते हैं तो ट्रैफिक के दवाब के कारण चंद मिनटों में ही जाम लग जाता है। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से दिक्कत की बात भी बताई। एसपी ने उन्हें सख्ती से वन वे का पालन करवाने के निर्देश दिए और वहां से रवाना हो गए।
फोटो-समीर खान
Trending
- रतलाम: प्रभारी मंत्री के खिलाफ कांग्रेस का विरोध तेज, ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर से ध्वाजारोहण कराने की मांग,किया पुतला दहन, पुलिस से हुई छीना-झपटी
- रतलाम: एएसपी राकेश खाखा और टीआई अय्यूब खान स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में राष्ट्रपति पदक और वीरता पुरस्कार से होंगे सम्मानित
- रतलाम: डीपी से ऑयल चोरी कर भाग रहे चार युवकों को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा, पुलिस के हवाले किया, भागने में कार पलटी
- स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में शहर में भाजपा ने निकाली तिरंगा रैली, मंत्री चेतन्य काश्यप भी हुए शामिल,भारत माता की आरती हुई
- रतलाम: उज्जैन रेंज एडीजीपी उमेश जोगा जावरा पहुंचे,हुसैन टैकरी में चेहल्लुम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया,दिए निर्देश
- रतलाम: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रतलाम पुलिस द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
- रतलाम: पुलिस द्वारा फोरलेन से 192 पेटी अवैध शराब बरामद, पिकअप वाहन में हो रही थी तस्करी,आरोपी मौके से भागने में कामयाब
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का कैबिनेट का अलंकरण समारोह संपन्न