रतलाम, 7 फरवरी(खबरबाबा.काम)। कोर्ट चौराहे पर सड़क निर्माण के दौरान आए दिन ट्रैफिक जाम और समस्या के चलते बुधवार को एक बार फिर से एसपी अमित सिंह को उतरकर व्यवस्था संभालनी पड़ी। बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे एसपी अमित सिंह ने कोर्ट के पिछले गेट के बाहर वन वे में कार को रॉग साइड आते देखकर रोका। इस दौरान पोइंट पर जवान दिखाई न देने पर एसपी ने वायरलेस सेट पर पहले ट्रैफिक टीआई और कंट्रोल रूम पर तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। इसके बाद करीब 15 मिनट तक एसपी खुद वहां खड़े रहे और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। अव्यवस्था दिखने पर उन्होंने ट्रैफिक टीआई को पोइंट पर ही बुलाकर दिशा निर्देश दिए।
बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे एसपी अमित सिंह अपने वाहन से ऑफिसर कॉलोनी जाने के लिए जिला पंचायत के सामने से होते हुए कोर्ट के पिछले गेट पर पहुंचे कि सामने की ओर से कार आने से जाम की स्थिति बन गई। इसपर एसपी अमित सिंह खुद वाहन से उतरे और कार चालक से रॉग साइड आने पर रोकते हुए सवाल किए। कार चालक ने वन वे की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए माफी मांगी ,जिसके बाद उसे रवाना कर दिया गया। इस बीच पोइंट पर ट्रैफिक जवान नहीं दिखने पर एसपी ने नाराजगी जताते हुए सेट पर ट्रैफिक टीआई दीपेंद्र कुशवाह को तत्काल व्यवस्था के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम से पोइंट पर पदस्थ जवान की जानकारी ली। इस बीच सामने से ट्रैफिक जवान को आता देख एसपी ने उससे पूछा तो उसने बताया कि वह सुबह से पोइंट पर ड्यूटी दे रहा था और कुछ सेकंड पहले ही पानी पीने के लिए गया था। इस बीच सामने से मोबाइल फोन पर बात करते-करते बाइक चला रहे एक युवक को भी एसपी ने ही रोका और उसे ट्रैफिक नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। पोइंट पर खड़े होकर एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया और संतुष्ट नहीं होने पर टीआई श्री कुशवाह को मौके पर बुलाया। इसके बाद टीआई मौके पर पहुंचे और बताया कि पूरी रोड को वन वे किया गया है। जवान भी पदस्थ हैं पंरतु कुछ मिनट के लिए भी वे हटते हैं तो ट्रैफिक के दवाब के कारण चंद मिनटों में ही जाम लग जाता है। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से दिक्कत की बात भी बताई। एसपी ने उन्हें सख्ती से वन वे का पालन करवाने के निर्देश दिए और वहां से रवाना हो गए।
फोटो-समीर खान
Trending
- रतलाम: नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, शिक्षिका की मौत, बेटा घायल
- रतलाम: NEET-25 में अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट का धमाकेदार रिज़ल्ट, शानदार विजय जुलूस निकला, चयनित विद्यार्थियों का साफा पहनाकर सम्मान
- वृद्ध आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
- रतलाम: एसपी अमित कुमार ने जिले में किया बड़ा फेरबदल, 152 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले.. जानिए कौन-कौन हुआ प्रभावित
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को एक और सफलता,60 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 02 युवक गिरफ्तार
- रतलाम: राॅयल काॅलेज को मिली एम.फार्मा पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की अनुमति,जिले का प्रथम महाविद्यालय
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रात भर चली पुलिस की कांबिंग गश्त: गुंडे बदमाशों और असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई,जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर की चेकिंग
- रतलाम: युवक ने स्कूटी पर मां के साथ जा रही बेटी पर किया कैंची से हमला,80 फीट रोड क्षेत्र की घटना, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार