रतलाम,31 मार्च(खबरबाबा.काम)। एक बार फिर रतलाम जिले की कमान महिला आईएएस के हाथों में होगी। 2011 बैच की आईएएस अधिकारी रुचिका चौहान जिले की नई कलेक्टर होंगी। वर्तमान में श्रीमती चौहान इंदौर अपर कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं। खास बात यह है कि 2010 में आप आईपीएस में भी सिलेक्ट हो चुकी हैं। 2011 में ऑल इंडिया यूपीएससी एक्जाम में 50वीं रैंक हासिल की और मध्यप्रदेश से सिलेक्ट होने वाली वे अकेली उम्मीद्वार थी।
शनिवार शाम को सामान्य प्रशासन विभाग से आईएएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई। इसमें रतलाम कलेक्टर के रूप में इंदौर अपर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान को पदस्थ किया गया। 20 दिसंबर 1984 को जन्मी श्रीमती रूचिका चौहान ने खबरबाबा.काम से चर्चा में बताया कि आपकी प्रांरभिक शिक्षा इंदौर में हुई। आपने इलैक्ट्रानिक्स एंव टेलिकम्यूनीकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री भी ली है। वर्ष 2010 में आप आईपीएस के लिए सिलेक्ट हुई। इसके बाद भी उन्होंने अथक प्रयास जारी रखा और वर्ष 2011 आईएएस कैडर हासिल किया।ऑल इंडिया यूपीएससी एक्जाम में 50वीं रैंक हासिल की और मध्यप्रदेश से सिलेक्ट होने वाली आप अकेली उम्मीद्वार थी। आपकी पहली पोस्टिंग सीहोर जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में हुई, एसडीओ सुसनेर, सीईओ जिला पंचायत उज्जैन, एडीएम ग्वालियर के बाद इंदौर एडीएम के रूप में आप पदस्थ थी। कलेक्टर के रूप में श्रीमती चौहान के लिए रतलाम पहला जिला है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व कलेक्टर रही तन्वी सुंद्रियाल के लिए भी कलेक्टर के रूप में रतलाम पहला जिला था। उनके मातृत्व अवकाश पर जाने के बाद से ही जिले में नए कलेक्टर के आने का इंतजार चल रहा था, जो शनिवार शाम को समाप्त हो गया। सूत्रों के अनुसार श्रीमती चौहान सोमवार को रतलाम आकर पदभार ग्रहण कर सकती है।
Trending
- रतलाम: यह खबर है जरूरी- 1 जनवरी 2025 से जिले में बैंकों का समय परिवर्तन, जानिए क्या रहेगा नया समय
- रतलाम: बिलपांक पुलिस को मिली सफलता-कार में डोडाचूरा छिलका ले जा रहे 3 लोग गिरफ्तार, 81 किलो डोडा चुरा छिलका बरामद
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर न्यू ईयर तक चेकिंग अभियान-एक जिला बदर आरोपी सहित 03 लोगों को धारदार चाकू लेकर घूमते पकड़ा- 02 स्थानों पर अवैध शराब पकड़ी
- रतलाम: सरकार निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध-रतलाम को मिलेगी आर्थिक और औद्योगिक क्षेत्र में नई पहचान… निवेश क्षेत्र निरस्त होने संबंधी पत्र को मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम ने बताया भ्रामक
- रतलाम: स्व.श्री कुशाआऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित
- रतलाम: ताल पुलिस ने 24 किलो अवैध गांजे के साथ 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- रतलाम: तीन दोस्तो के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा-दोस्त ही निकले मास्टर माइंड, साथियों के साथ मिलकर दिलाया वारदात को अंजाम
- रतलाम: पार्श्व गायक मो. रफी के 101वें जन्मदिवस पर ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे’ का हुआ आयोजन, 3 घंटे से ज्यादा चला गीत-संगीत की प्रस्तुति का दौर-विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्यों के लिए 7 शख्सियतों का किया सम्मान