रतलाम,22 मार्च (खबरबाबा.काम)। गुंडो-बदमाशों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस अब थानो पर रिकार्डेड गुंडो के साथ ही नवांकुर गुंडों को भी पकड़ेगी। एसपी अमित सिंह के अनुसार इसके लिए पुलिस मोहल्ला समितियों की बैठक लेकर रहवासियो से गोपनीय फीडबैक फार्म भरवाकर उनके परेशान करने वालो की जानकारी लेगी और फीडबैक के आधार पर मोहल्लों में आंतक फैला रहे या परेशान कर रहे लोगो के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान द्वारा गुंडा-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फ्री-हेंड मिलते ही रतलाम पुलिस भी पिछले तीन दिनों से असामाजिक तत्वों और रेकार्डेड गुंडा-बदमाशों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। इसके तहत एसपी अमित सिंह के मार्गदर्शन में पिछले तीन दिनों से 80 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है, वहीं बगीचों, कोचिग सेन्टरों, स्कूल-कालेज और छात्रावस के आसपास मंडराने वाले मनचलो को भी पकड़कर सख्त हिदायत दे चुकी है। सार्वजनिक रुप से शराब का सेवन कर आम लोगों के परेशानी बनेन वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। एसपी अमित सिंह के मार्गदर्शन में एएसपी डा. राजेश सहाय, प्रदीप शर्मा, ट्रेनी आईपीएस अमित तोलानी, ट्रेनी डीएसपी शीला सुराणा भी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रहे है।
रहवासियों से पुछकर होगी कार्रवाई
एसपी अमित सिंह अब इस अभियान के माध्यम से आम जनता में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना चाह रहे है। इसके लिए उन्होने हर थाना क्षैत्र में मोहल्ला समितियों की बैठक लेकर आमजनता से फीडबैक फार्म भरवाने के निर्देश दिए है। फीडबैक फार्म के माध्यम से आमजन से मोहल्ले मे परेशान करने वाले, छेड़छाड़ करने वाले, अवैध धंधे करने वाले, शराब पीकर हुड़दंग करने वाले ,आंतक फैलाने और रंगदारी कर अवैध वसुली या ब्याजखोरी करने वालो की जानकारी लेगी और फिर ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। पुलिस ने इसके लिए फीडबैक फार्म भी तैयार कर लिए है।
अवैध निर्माण भी टूंटेगें
अभियान के तहत पुलिस गुंडे-बदमाशों के अवैध निर्माण तोडऩे की कार्रवाई भी कर सकती है। इसके लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन मिलकर कार्रवाई करेगें। एडीएम डां. कैलाश बुंदैला भी ऐसे लोगों की जानकारी जुटा रहे है जिन्होने शासकीय जमीनों पर कब्जा कर निर्माण कर लिया है और जो अनैतिक कार्यो में लिप्त है। ऐसे निर्माणों को पुलिस और प्रशासन तोड़ेगा।
हर थानें ने बनाई टाप टेन की लिस्ट
एसपी अमित सिंह के निर्देश पर हर थाने ने अपने क्षैत्र के टाप टेन बदमाशों की लिस्ट भी बनाई है। इस लिस्ट के आधार पर भी पुलिस धरपकड़ अभियान चलाएगी। थानों में रेर्काडेड बदमाशों में से टाप टेन का चयन किया गया है।
इनका कहना है
मोहल्ला समितियों की बैठक लेकर पुलिस आम जन से फीडबैक फार्म भरवाएगी। इसमें मोहल्ले या क्षैत्र में अनैतिक कार्य करने वालों, आंतक फैलाने वालों, मनचलों और परेशान करने वालों की जानकारी ली जाकर कार्रवाई की जाएगी। फीडबैक फार्म पुरी तरह गोपनीय रहेगा।
-अमित सिंह, एसपी, रतलाम
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश