रतलाम,8 मार्च(खबरबाबा.काम)। रतलाम में बाजना बस स्टैंड से लेकर पर्यावरण पार्क तक बनने जा रहे सिटी फोरलेन निर्माण के लिए की जा रही तोडफ़ोड़ के विरोध में अब सत्ताधारी पार्टी के नेता पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान में वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी खुलकर मैदान में आ गए है।
बुधवार रात को निगम के लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों द्वारा नोटिस लेकर क्षैत्र में पहुंचने की सूचना के बाद गुरुवार सुबह वित्त आयोग अध्यक्ष श्री कोठारी क्षैत्र में पहुंचे और लोगों से चर्चा की। बाद में श्री कोठारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कार्रवाई पर नाराजगी जताई और कहा कि क्षैत्र में निर्माण तोडऩे से पहले मुझ पर बुलडोजर और जेसीबी चलानी होगी।
जानकारी के अनुसार बाजना बस स्टैण्ड क्षैत्र से पर्यावरण पार्क तक सीटी फोरलेन का काम अब उलझता नजर आ रहा है, दरअसल करीब 15 करोड़ की लागत से शहर में बाजना बस स्टैंड से साढे तीन किलोमीटर लंबा सिटी फोरलेन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है , इस फोरलेन की चौड़ाई 104 फीट तय की गई है और इसके लिए इस मापदंड की जद में आने वाले मकानो ंके हिस्से को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिये गए है। लेकिन फोरलेन चौड़ाई को लकर क्षैत्रत्रवासी का विरोध लगातार सामने आ रहा है। क्षैत्रवासियों की मांग है कि फोरलेन की चौड़ाई थोडी कम कर दी जाए तो कई मकानो के हिस्से टूटने से बच जाएंगे। गुरुवार को क्षैत्रवासीयो की समस्या सुनने राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष व पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी बाजना बस स्टैंड चौराहा पहुंचे, यहां पहले से क्षैत्रवासी धरने पर बैठे थे। राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने लोगो से चर्चा के बाद मीडिया से कहा कि जब शहर में अन्य सिटी फोरलेन 80 फीट में भी बने है तो यहां क्यो 104 फीट चौड़ाई की जा रही है , यह दोहरी नीति है । हिम्मत कोठारी ने अपनी ही पार्टी के शहर विधायक के लिए कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है, उन्हे ध्यान देना चाहिए। श्री कोठारी ने कहा कि जब भी प्रशासन यहां कार्रवाई करेगा में यहां मौजुद रहूंगा। पहले मुझ पर बुलडोजर और जेसीबी चलेगा,उसके बाद लोगो के मकान टूटेंगे। सत्ताधारी पार्टी के नेता पूर्व गृह मंत्री और वित्त आयोग अध्यक्ष श्री कोठारी के इस बयान और रवैये के बाद अब प्रशासन फोरलेन निर्माण के लिए तय चौड़ाई को लेकर क्या निर्णय लेता है, इस पर सभी की निगाह है।
Trending
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी