रतलाम,15 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। गुम और चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर उन्हे उनके असली मालिकों को सौंपने के लिए रतलाम पुलिस द्वारा चलाए गए आपरेशन आनंदम के छठें चरण में पुलिस ने दस लाख किमत के पचास मोबाइल और बरामद किए है। रतलाम पुलिस की माने तो अब तक 50 लाख रुपए मूल्य के कुल 300 मोबाइल पुलिस बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप चुकी है। रविवार को भी बरामद मोबाइल को पुलिस कंट्रोल रुम पर उनके मालिकों को सौंपा गया। अपना खोया मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे और सभी ने पुलिस को उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।
रविवार को कंट्रोल रुम पर एसपी अमित सिंह और एएसपी डां. राजेश सहाय ने आपरेशन आनंदम के तहत बरामद मोबाइलों को सौंपा। एसपी अमित सिंह ने बताया कि आपरेशन आनंदम के पिछले पांच चरणों में 40 लाख किमत के 250 मोबाईल ट्रेस किये जाकर संबंधितों को प्रदाय किये जा चुके है। आपरेशन के आनंदम के छठे चरण में तीन पत्रकारों और चार पुलिस कर्मियों सहित कुल पचास मोबाइल और बरामद किए गए है। पुलिस के अनुसार के गुम एंव चोरी गये मोबाईलों की जांच में अधिकांश मोबाईलों में गुम होने संबंधी तथ्य सामने आए हैं।
यूपी, महाराष्ट्र से भी मिले मोबाइल
पुलिस के अनुसार गुम हुए मोबाईल मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से बरामद किये गये हैं । सभी मोबाईल अलग-अलग व्यक्तियों से प्राप्त हुए हैं एवं उनके द्वारा बताया गया कि मोबाईल उन्हें रोड पर गिरा मिला जिसे उनके द्वारा अज्ञानतावश उपयोग करना बताया । पुलिस जांच में सहयोग करने पर पुलिस ने इन लोगों को भविष्य में गुम मोबाईल प्राप्त होने पर निकटम थाने पर जमा करवाने की समझाईश दी । चोरी संबंधी साक्ष्य आने पर कुछशिकायतों में जॉच उपरान्त थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध भी पंजीबद्ध किए गये हैं ।
80 हजार का खोया मोबाइल मिलते ही चमका चेहरा
रविवार को कंट्रोल रुम पर सबसे पहले रतलाम निवासी सिराज भाई को उनका मोबाइल प्रदान किया गया। पुलिस के अनुसार सिराज भाई का 80 हजार का मोबाइल गुम हो गया था, जिसे पुलिस ने बरामद किए है। अपना इतना मंहगा मोबाइल मिलते ही उनका चेहरा खुशी से चमक उठा, इसके अलाना आलोट थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक भीमसिंह, उज्जैन में पदस्थ पुलिसकर्मी नरेन्द्र व्यास, स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ मो. युसूफ का भी गुम मोबाइल बरामद कर उन्हे सौंपा गया। गुम मोबाइल मिलने पर सभी ने खुश होते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।
जनवरी 2017 में शुरु हुआ था अभियान
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित सिंह द्वारा लोगों के मोबाईल गुम होने पर कई बार थानों पर रिपोर्ट नहीं लिखने और उन्हे गुम मोबाइल नहीं मिलने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपनी रतलाम पदस्थापना के साथ ही जनवरी 2017 में गुम मोबाइल को बरामद करने के लिए अभियान आपरेशन आनंदम शुरु किया था। एसपी अमित सिंह के मागदर्शन और एएसपी डां. राजेश सहाय के निर्देशन में चल रहे अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 50 लाख के 300 मोबाईलों को ट्रेस कर संबंधितों को प्रदाय किये गए है।
इनकी रही भूमिका
आपरेशन आनंदम के तहत गुम मोबाइल को बरामद करने में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी,आरक्षक मनमोहन शर्मा, आर.हिम्मतसिंह आर.रितेश सिंह का विशेष योगदान रहा। एसपी अमित सिंह ने टीम को पांच हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके अलावा गुम मोबाइल मिलने पर पुलिस को सौंपने वाले व्यक्ति को भी पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Trending
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी