रतलाम,15 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। गुम और चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर उन्हे उनके असली मालिकों को सौंपने के लिए रतलाम पुलिस द्वारा चलाए गए आपरेशन आनंदम के छठें चरण में पुलिस ने दस लाख किमत के पचास मोबाइल और बरामद किए है। रतलाम पुलिस की माने तो अब तक 50 लाख रुपए मूल्य के कुल 300 मोबाइल पुलिस बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप चुकी है। रविवार को भी बरामद मोबाइल को पुलिस कंट्रोल रुम पर उनके मालिकों को सौंपा गया। अपना खोया मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे और सभी ने पुलिस को उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।
रविवार को कंट्रोल रुम पर एसपी अमित सिंह और एएसपी डां. राजेश सहाय ने आपरेशन आनंदम के तहत बरामद मोबाइलों को सौंपा। एसपी अमित सिंह ने बताया कि आपरेशन आनंदम के पिछले पांच चरणों में 40 लाख किमत के 250 मोबाईल ट्रेस किये जाकर संबंधितों को प्रदाय किये जा चुके है। आपरेशन के आनंदम के छठे चरण में तीन पत्रकारों और चार पुलिस कर्मियों सहित कुल पचास मोबाइल और बरामद किए गए है। पुलिस के अनुसार के गुम एंव चोरी गये मोबाईलों की जांच में अधिकांश मोबाईलों में गुम होने संबंधी तथ्य सामने आए हैं।
यूपी, महाराष्ट्र से भी मिले मोबाइल
पुलिस के अनुसार गुम हुए मोबाईल मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से बरामद किये गये हैं । सभी मोबाईल अलग-अलग व्यक्तियों से प्राप्त हुए हैं एवं उनके द्वारा बताया गया कि मोबाईल उन्हें रोड पर गिरा मिला जिसे उनके द्वारा अज्ञानतावश उपयोग करना बताया । पुलिस जांच में सहयोग करने पर पुलिस ने इन लोगों को भविष्य में गुम मोबाईल प्राप्त होने पर निकटम थाने पर जमा करवाने की समझाईश दी । चोरी संबंधी साक्ष्य आने पर कुछशिकायतों में जॉच उपरान्त थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध भी पंजीबद्ध किए गये हैं ।
80 हजार का खोया मोबाइल मिलते ही चमका चेहरा
रविवार को कंट्रोल रुम पर सबसे पहले रतलाम निवासी सिराज भाई को उनका मोबाइल प्रदान किया गया। पुलिस के अनुसार सिराज भाई का 80 हजार का मोबाइल गुम हो गया था, जिसे पुलिस ने बरामद किए है। अपना इतना मंहगा मोबाइल मिलते ही उनका चेहरा खुशी से चमक उठा, इसके अलाना आलोट थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक भीमसिंह, उज्जैन में पदस्थ पुलिसकर्मी नरेन्द्र व्यास, स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ मो. युसूफ का भी गुम मोबाइल बरामद कर उन्हे सौंपा गया। गुम मोबाइल मिलने पर सभी ने खुश होते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।
जनवरी 2017 में शुरु हुआ था अभियान
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित सिंह द्वारा लोगों के मोबाईल गुम होने पर कई बार थानों पर रिपोर्ट नहीं लिखने और उन्हे गुम मोबाइल नहीं मिलने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपनी रतलाम पदस्थापना के साथ ही जनवरी 2017 में गुम मोबाइल को बरामद करने के लिए अभियान आपरेशन आनंदम शुरु किया था। एसपी अमित सिंह के मागदर्शन और एएसपी डां. राजेश सहाय के निर्देशन में चल रहे अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 50 लाख के 300 मोबाईलों को ट्रेस कर संबंधितों को प्रदाय किये गए है।
इनकी रही भूमिका
आपरेशन आनंदम के तहत गुम मोबाइल को बरामद करने में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी,आरक्षक मनमोहन शर्मा, आर.हिम्मतसिंह आर.रितेश सिंह का विशेष योगदान रहा। एसपी अमित सिंह ने टीम को पांच हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके अलावा गुम मोबाइल मिलने पर पुलिस को सौंपने वाले व्यक्ति को भी पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Trending
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर का वार्षिक खेल व सांस्कृतिक समारोह संपन्न
- रतलाम: पुलिस की सराहनीय पहल-सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण के लिए लगाया जिला स्तरीय शिविर…. एक साथ बैठे एसपी, एएसपी सहित रतलाम जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, 200 से अधिक शिकायतों का निदान, एसपी अमित कुमार ने शिविर के पहले बैठक लेकर कहा- थाने पर ही होगी सुनवाई तो नहीं होगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें
- रतलाम: खेत पर सोए व्यक्ति की हत्या, हत्यारों ने हाथ पैर भी तोड़ दिए… एएसपी,FSL सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस की जांच जारी, डॉग स्क्वाड को भी बुलाया
- रतलाम: डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर रतलाम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वर्चुअल शुभांरभ,पूर्व से संचालित सुविधाओं का किया अवलोकन… पुलिस परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मिलेगी मदद
- एसा भी होता है… अपनी लकी कार को कबाड़ में देने की बजाय धूमधाम से कुछ इस तरह दी अंतिम विदाई, कार्यक्रम में किए चार लाख खर्च, 2 हजार लोगों को किया आमंत्रित
- रतलाम: 25 हजार के इनामी बदमाश (कंजर) को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता, लूट और फायरिंग की वारदातें भी कबूली
- रतलाम: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूटी, माणकचौक थाना अंतर्गत मोहन टॉकीज क्षेत्र के पास की घटना
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर कार्रवाई-12 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, पकड़े गए लोगों में अधिकांश युवा, पूछताछ में पुलिस को मिली नशे के सौदागरों के बारे में कई जानकारी…. आपस में झगड़ने लगे नशेड़ी तो पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई