रतलाम,4 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। ओपीडी की व्यवस्था सुधारें, जहां एक साथ इतने मरीज हैं, वहां एक-एक डॉक्टर कैसे संभाल सकते हैं। वार्ड में कितनी भीड़ है, स्टाफ ध्यान क्यों नहीं देता है। आप लोग समय पर आए और संवेदना के साथ मरीजों का परीक्षण करें। लोग परेशानी में ही अस्पताल आते हैं।
यह बातें बुधवार सुबह जिला अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंची कलेक्टर रुचिका चौहान ने कही। जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार सुबह पौने ग्यारह बजे अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची। नवागत कलेक्टर ने ओपीडी से लेकर पुरे अस्पताल परिसर का पैदल भ्रमण कर व्यवस्था परखी और कई स्थानों पर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। ओपीडी के हाल पर नवागत कलेक्टर ने नाराजगी जाहीर की। मरीजों की भीड़ को देखते हुए उन्होने एक बार शाम के समय निरीक्षण करने की भी बात कही।
निरीक्षण की खास बातें-
-नवागत कलेक्टर ने मरीजों से भी दिक्कतें जानी।
-ड्यूटी कक्ष में कुछ डॉक्टरों के बाहर जाने को लेकर भी नाराजगी जताई और हिदायत दी कि ओपीडी के समय सभी डॉक्टर समय पर पूरी संवेदना के साथ मरीजों का परीक्षण करें।
-हर वार्ड में जाकर देखा मरीजों का हाल ।
-स्टाफ को निर्देश दिए कि मरीजों की देखरेख में टालमोटल वाला रवैया न अपनाया जाए और विशेष रूप से सफाई को लेकर सख्ती रखें।
-खाली हुए प्रसूती वार्ड का निरीक्षण कर इसका रखरखाव कर मेडिकल और अन्य उपयोग में लेने के लिए कहा।
-ट्रामा सेंटर में निरीक्षण करने के दौरान ड्यूटी नर्स द्वारा एपरिन नहीं पहनने पर सभी कर्मचारियों को यूनिफार्म में ही रहने के निर्देश दिए।
-सर्जिकल यूनिट, डायलिसिस सेंटर में जाकर व्यवस्था देखी।
– आयुष परिसर में जाकर मरीज न दिखने पर सवाल किया कि यहां मरीज नहीं आते हैं।
– ड्यूटी स्टाफ से मरीजों की संख्या दर्ज करने वाले रजिस्टर को देखा और स्टाफ से योजना का प्रचार करने के लिए भी कहा।
शुरु करवाएंगे ब्लड सेपरेटर यूनिट
निरीक्षण के बाद मीडिया से चर्चा में कलेक्टर श्रीमती ने बताया कि फिलहाल उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा और समझा है। इसमें सुधार के लिए जिला अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने ब्लड बैंक में मौजूद ब्लड सेपरेटर यूनिट के बंद होने पर इसे जल्द शुरु करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में छोटे-छोटे स्थानों पर स्वास्थ सेवाएं बढ़ाने और दुरुस्त करने की कोशिश की जाएगी ताकि यहां दबाव कम हो सके और मरीजों को घर के समीप ईलाज मिले।
Trending
- शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास मालवा प्रांत की प्रांत बैठक संपन्न,16 जिलों के 120 कार्यकर्ता शामिल हुए
- रतलाम में होने वाली रीजनल राइज कॉन्क्लेव कौशल विकास, रोजगार सृजन और उद्योगों का विकास करेगा, प्रेस कांफ्रेंस में कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने दी जानकारी
- रतलाम: श्री चौबीसा ब्राह्मण समाज साख सहकारी संस्था मर्यादित रतलाम की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न, लगातार 9 वें वर्ष भी लाभ वाला बजट पेश
- रतलाम:15 ग्राम एमडी के साथ राजस्थान के 2 युवक गिरफ्तार, बिना नम्बर की बाइक पर ड्रग्स लेकर जा रहे थे आरोपी
- रतलाम: शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली की मालवा प्रांत बैठक आज रतलाम में
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देशन में पुलिस को बड़ी सफलता, कंटेनर से जब्त की गई 500 पेटी अवैध शराब, 43 लाख रुपए मूल्य की शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: मालवा क्षेत्र में पहली बार ‘नॉन इनवेसिव ब्रेन ट्यूमर सर्जरी- बिना खोपड़ी खोले सफलता पूर्वक किया गया आपरेशन
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-भाजपा सुरजमल जैन मंडल द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन,डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ने भी मनाया योग दिवस