रतलाम 8 अप्रैल (खबरबाबा.काम)। जिले में प्रत्येक स्थिति में कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। विभिन्न वर्गों के मध्य सामाजिक समरसता और सौहार्द को सुनिश्चित किया गया है। इसको भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है ।
यह जानकारी रविवार को संपन्न पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दी गई। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश सभी अधिकारियों को दिए ।बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, एडिशनल कलेक्टर डॉक्टर कैलाश बुंदेला ,एडिशनल एसपी डा. राजेश सहाय जिले के सभी एसडीएम, एसडीओपी थाना प्रभारी तहसीलदार आदि उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जिले में लागू धारा 144 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया गया है। बगैर अनुमति के कोई भी जुलूस धरना सभा इत्यादि नहीं आयोजन होगा। अनुमति लेने के पश्चात आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रमों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। जुलूस मार्गों की सख्त चेकिंग होगी जिला दंडाधिकारी श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। जिले में मैदानी स्तर पर सूचना तंत्र को मजबूत किया गया है। प्रत्येक घटना की जानकारी जिला मुख्यालय द्वारा तत्काल प्राप्त की जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ऐसे व्यक्तियों को सूचीबद्ध किया जा रहा है जो अपराधिक छवि के हैं एवं अपनी अनर्गल हरकतों से सौहार्द को बिगाड़ सकते हैं। बताया गया कि हथियार लेकर चलने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, पेट्रोल पंपों पर खुला पेट्रोल कतई नहीं बिकेगा।
संवेदनशील स्थानों पर लगेंगे कैमरे
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जुलूसों में डीजे नहीं रहेगा। जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि पुलिस तथा जिला प्रशासन के अधिकारी कानून व्यवस्था के लिए संयुक्त रुप से भ्रमण करें एक दूसरे के साथ सतत समन्वय रखकर कार्य करें।
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने कहा कि जिले में सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा गठित विशेष सेल द्वारा सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखते हुए आपत्तिजनक पोस्ट या कमेंट या सामग्री के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिले में किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्टर, बैनर इत्यादि सामग्री चस्पा करने पर भी सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी
जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए जो आदतन अपराधी है, उनके विरुद्ध धारा 110 के तहत कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी। बांड भरने के बाद बाद भी असामाजिक कार्यों में लिप्त पाए जाएंगे उनके विरुद्ध धारा 122 में कार्रवाई की जाएगी। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने वाले अधिकारियों को प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रोटेक्शन दिया जाएगा।
Trending
- एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस की कांबिंग गश्त- जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाशों की चेकिंग …लंबे समय से फरार 51-स्थाई वारंट, 93-गिरफ्तारी वारंट किए तामील
- भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन से जनमानस को जोड़ा- कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप….एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय में भगवान श्री बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती का भव्य आयोजन,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 करोड़ की लागत से बने एकलव्य माडल विद्यालय भवन का वर्चुअली लोकार्पण किया गया
- रतलाम: पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर और उसका साथी,अवैध हथियार और चोरी सहित अन्य मामलों में 30 अपराध है दर्ज
- रतलाम: ट्रेन में चाकूबाजी की घटना, नाबालिक ने ट्रेनर अंटेडर को चाकू मारकर घायल किया,जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया
- रतलाम: महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में हुई महापौर परिषद की बैठक, जानिए किन प्रस्तावों को एमआईसी ने स्वीकृति प्रदान की
- रतलाम:विद्यार्थी मोबाइल का सीमित एवं सतर्क उपयोग करें, ऑनलाइन गेमिंग से बचे-डीआईजी निमिष अग्रवाल… अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट में हुआ संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर आदतन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई — बाउंड ओवर उल्लंघन करने वाले 90 लोगों के प्रकरण न्यायालय में पेश, 3 को भेजा जेल
- रतलाम: विद्यार्थी अपने जीवन में कभी भी नकारात्मकता को हावी नहीं होने दे-कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह…श्री साईं इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में तनाव प्रबंधन को लेकर संवाद का आयोजन
