रतलाम, 3 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर पद्भार ग्रहण किया। इसके पूर्व उन्होने श्री कालिका माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। बाद में श्रीमती चौहान कलेक्टोरेट पहंची और विभिन्न विभागों का निरीक्षण करने के बाद चार्ज लिया। नवागत कलेक्टर श्रीमती चौहान सोमवार रात को भोपाल से रतलाम पहुंची। सर्कीट हाउस पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मंगलवार सुबह करीब साढे दस बजे श्रीमती चौहान श्रीकालिका माता मंदिर पहुंची और दर्शन किए। यहां उनके साथ एसडीएम अनिल भाना थे। कलेक्टर कुछ देर श्री कालिका माता मंदिर की सीढियों पर बैठी, जहां उन्हे श्री कालिका माता मंदिर, झाली तालाब आदि के बारे में एसडीएम श्री भाना ने जानकारी दी।
पहले किया निरीक्षण
श्री कालिका माता मंदिर से नवागत कलेक्टर श्रीमती चौहान कलेक्टोरेट पहुंची, जहां जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, एडीएम डां. कैलाश बुंदैला, ग्रामीण एसडीएम नेहा भारतीय , तहसीलदार अजय हिंगे ने उनका स्वागत किया। चार्ज लेने के पहले नवागत कलेक्टर ने कलेक्टोरेट परिसर का निरीक्षण किया। उन्होने कलेक्टर कार्यालाय के विभिन्न विभागों के साथ ही एसडीएम कार्यालय, तहसील आफीस, अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया और जानकारी ली। एडीएम डां. कैलाश बुंदैला ने उन्हे निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों से संबधित जानकारी दी। निरीक्षण के बाद नवागत कलेक्टर ने प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा से चार्ज लिया।
योजनाओं को समय पर पूरा कराया जाएगा
चार्ज लेने के बाद मीडिया से चर्चा मे नवागत कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि प्रदेश शासन की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना और योजना का उद्देश्य परा करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा, इसके अलावा वे रतलाम की विशेषताओं और अन्य जानकारियां लेगी उसके बाद यहां की जरुरतों के हिसाब से अपनी प्राथमिकताएं तय करेंगी। नवागत कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष चुनाव भी होने है, इसलिए निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। उन्होने कहा कि जिले में कौमी एकता बनी रहे यह उनका प्रयास रहेगा। इंदौर से आई श्रीमती चौहान ने कहा कि वे नगर निगम के माध्यम से शहर में कमजोर भवनों के सबंध में सर्वे कराकर कमजोर भवनों को चिन्हीत कराने का कार्य करेगी, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाया जा सकें और इंदौर जैसी घटनाओं को रोका जा सकें। नवागत कलेक्टर ने कहा कि गोल्ड पार्क और अन्य योजनाएं समय पर पुरी हो इसके लिए भी वे प्रयास करेगी। पदभार ग्रहण करती नवागत कलेक्टर
श्रीकालिका माता मंदिर परिसर में नवागत कलेक्टर को जानकारी देते एसडीएम श्री भाना।
Trending
- रतलाम: मुख्य डाकघर में 7 लाख रुपए की चोरी का 72 घंटे में खुलासा,आरोपी गिरफ्तार, पत्नी और बहन को भी बनाया आरोपी… कर्ज से परेशान होकर बनाई चोरी की योजना
- रतलाम: रामोला मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह का आयोजन, पोथी पूजन के साथ कथा प्रारंभ
- रतलाम: भाजपा नेता के फार्म हाउस को चोरों ने बनाया निशाना…चांदी,नगदी के साथ फ्रीज और एसी भी ले गए चोर, दो दुकानों के भी तोड़े ताले
- क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वदेशी खेल महोत्सव का आयोजनकैबिनेट मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप रहे मुख्य अतिथि
- शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफें दूर करने में सहयोग करें-कैबिनेट मंत्री काश्यप, आकांक्षा हाट का फीता काटकर किया शुभारंभ
- रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित लाखों की संपत्ति को सफ़ेमा के तहत कराया फ्रिज
- रतलाम में निकलेगी कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ जन समर्थन यात्रा, यात्रा के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने ली पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर होटलों की चैकिंग,आगंतुकों की जानकारी थाना पुलिस को न देने पर संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज